नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र सरकार को सचेत होने की सलाह दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना वायरस पर उनकी चेतावनी को अनसुना करने वाली सरकार चीन के मामले में भी यही कर रही है.
राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'मैं कोविड-19 और अर्थव्यवस्था के बारे में सचेत करता रहा. उन्होंने मेरी चेतावनी को नहीं सुना. नतीजा- देश पर आपदा. मैं चीन के बारे में भी बार बार सचेत कर रहा हूं. वे अब भी नहीं सुन रहे.'