ETV Bharat / bharat

नया कारोबार शुरू करने के लिए तीन साल तक अनुमति जरूरी नहीं : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने किया एलान- नया व्यवसाय शुरू करने के लिए पहले तीन साल तक नहीं लेनी होगी सरकारी अनुमति. एंजल टैक्स से भी मिलेगी निजात.

author img

By

Published : Mar 28, 2019, 9:07 PM IST

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्टार्ट-अप योजना पेश की है. उन्होंने कहा है कि नया काम शुरु करने के लिए पहले तीन साल में कोई अनुमति लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. राहुल ने एक ट्वीट में लिखा कि इस योजना के तहत एंजल टैक्स से भी मुक्ति मिलेगी.

tweet of rahul on startups
नया कारोबार शुरू करने के लिए राहुल गांधी ने ट्वीट कर दी जानकारी

राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर देश में सभी नए व्यवसायों को लाल फीताशाही के चंगुल से मुक्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि नये उद्यमियों को तीन साल तक कोई अनुमति लेने की जरूरत नहीं पड़े. उन्हें बैंक ऋण भी आसानी से उपलब्ध कराया जायेगा.

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से कुछ दिन पहले गांधी ने यह भी कहा कि नए व्यवसायों पर लगने वाले 'एंजल टैक्स' को भी हटाया जाएगा.

बता दें कि एंजल टैक्स स्टार्ट-अप्स में निवेश पर लगाया जाने वाला कर है. वर्तमान में इस कर की अधिकतम दर 30 फीसदी है.

इस टैक्स का प्रावधान पूर्व वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने 2012 के आम बजट में लागू किया था. इसका मकसद पैसे की हेरफेर पर लगाम कसना है.

तत्कालीन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनलिस्टेड और अनजान कंपनियों में निवेश के जरिए काले धन को सफेद करने के खेल की जानकारी मिलने पर यह कदम उठाया गया था.

इन प्रस्तावों को लोकसभा चुनाव के लिए अगले महीने की शुरुआत में जारी होने वाले कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र में भी जगह दी जाएगी.

राहुल गांधी ने बताया, 'नया कारोबार शुरु करने के बाद तीन वर्ष तक हम आपको लाल फीताशाही से मुक्त रखेंगे. आपको किसी तरह की अनुमति की जरूरत नहीं पड़ेगी.'

चुनाव से पहले युवाओं को कांग्रेस की तरफ आकर्षित करने की कोशिश के तहत उन्होंने कहा, 'किसी चीज की चिंता मत करिए. आप को किसी अनुमति की जरूरत नहीं होगी. अपना कारोबार, अपना काम शुरू करिए.'

उन्होंने कहा, 'हमने कहा है कि हम कठोर और त्रुटिपूर्ण एंजल टैक्स को हटाएंगे. मैंने यह वादा किया है और इसे पूरा किया जाएगा.'

राहुल गांधी ने कहा कि कई उद्यमियों ने चर्चा के दौरान कहा कि नए उपक्रम शुरू करने से पहले विभिन्न एजेंसियों से अलग अलग तरह की अनुमति लेना सबसे बड़ी समस्या है.

उन्होंने कहा, 'उद्यमियों ने कहा कि विभिन्न एजेंसियां ढेरों सवाल करती हैं और रिश्वत मांगती है. ऐसे में हमने कहा कि हमें आप पर विश्वास है और नए कारोबार शुरू करने के तीन वर्ष तक हम आपको लाल फीताशाही से मुक्त करने जा रहे हैं.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उद्यमियों से चर्चा के दौरान एक और विचार सामने आया कि नए कारोबारियों के लिए बैंकिंग व्यवस्था को सुलभ बनाया जाए.

उन्होंने सवाल किया, 'सिर्फ नीरव मोदी को ही हजारों करोड़ रुपये क्यों मिलने चाहिए? उसने भारत में कितनी नौकरियां पैदा की हैं? अगर कोई नौजवान कारोबार शुरू करना चाहता है और दो हजार नौकरियां सृजित करना चाहता है तो उसे बैंक ऋण क्यों नहीं मिल सकता?'

राहुल गांधी ने कहा कि समाज के विभिन्न समूहों से विचार-विमर्श करने के बाद चुनावी घोषणापत्र तैयार हो रहा है जिसमें कारोबार, खेती, रोजगार सृजन को बढ़ावा देने की बातें शामिल होंगी.

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में पार्टी का चुनाव घोषणापत्र जारी किया जा सकता है. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता वाली समिति घोषणापत्र को अंतिम रूप दे रही है.

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्टार्ट-अप योजना पेश की है. उन्होंने कहा है कि नया काम शुरु करने के लिए पहले तीन साल में कोई अनुमति लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. राहुल ने एक ट्वीट में लिखा कि इस योजना के तहत एंजल टैक्स से भी मुक्ति मिलेगी.

tweet of rahul on startups
नया कारोबार शुरू करने के लिए राहुल गांधी ने ट्वीट कर दी जानकारी

राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर देश में सभी नए व्यवसायों को लाल फीताशाही के चंगुल से मुक्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि नये उद्यमियों को तीन साल तक कोई अनुमति लेने की जरूरत नहीं पड़े. उन्हें बैंक ऋण भी आसानी से उपलब्ध कराया जायेगा.

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से कुछ दिन पहले गांधी ने यह भी कहा कि नए व्यवसायों पर लगने वाले 'एंजल टैक्स' को भी हटाया जाएगा.

बता दें कि एंजल टैक्स स्टार्ट-अप्स में निवेश पर लगाया जाने वाला कर है. वर्तमान में इस कर की अधिकतम दर 30 फीसदी है.

इस टैक्स का प्रावधान पूर्व वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने 2012 के आम बजट में लागू किया था. इसका मकसद पैसे की हेरफेर पर लगाम कसना है.

तत्कालीन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनलिस्टेड और अनजान कंपनियों में निवेश के जरिए काले धन को सफेद करने के खेल की जानकारी मिलने पर यह कदम उठाया गया था.

इन प्रस्तावों को लोकसभा चुनाव के लिए अगले महीने की शुरुआत में जारी होने वाले कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र में भी जगह दी जाएगी.

राहुल गांधी ने बताया, 'नया कारोबार शुरु करने के बाद तीन वर्ष तक हम आपको लाल फीताशाही से मुक्त रखेंगे. आपको किसी तरह की अनुमति की जरूरत नहीं पड़ेगी.'

चुनाव से पहले युवाओं को कांग्रेस की तरफ आकर्षित करने की कोशिश के तहत उन्होंने कहा, 'किसी चीज की चिंता मत करिए. आप को किसी अनुमति की जरूरत नहीं होगी. अपना कारोबार, अपना काम शुरू करिए.'

उन्होंने कहा, 'हमने कहा है कि हम कठोर और त्रुटिपूर्ण एंजल टैक्स को हटाएंगे. मैंने यह वादा किया है और इसे पूरा किया जाएगा.'

राहुल गांधी ने कहा कि कई उद्यमियों ने चर्चा के दौरान कहा कि नए उपक्रम शुरू करने से पहले विभिन्न एजेंसियों से अलग अलग तरह की अनुमति लेना सबसे बड़ी समस्या है.

उन्होंने कहा, 'उद्यमियों ने कहा कि विभिन्न एजेंसियां ढेरों सवाल करती हैं और रिश्वत मांगती है. ऐसे में हमने कहा कि हमें आप पर विश्वास है और नए कारोबार शुरू करने के तीन वर्ष तक हम आपको लाल फीताशाही से मुक्त करने जा रहे हैं.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उद्यमियों से चर्चा के दौरान एक और विचार सामने आया कि नए कारोबारियों के लिए बैंकिंग व्यवस्था को सुलभ बनाया जाए.

उन्होंने सवाल किया, 'सिर्फ नीरव मोदी को ही हजारों करोड़ रुपये क्यों मिलने चाहिए? उसने भारत में कितनी नौकरियां पैदा की हैं? अगर कोई नौजवान कारोबार शुरू करना चाहता है और दो हजार नौकरियां सृजित करना चाहता है तो उसे बैंक ऋण क्यों नहीं मिल सकता?'

राहुल गांधी ने कहा कि समाज के विभिन्न समूहों से विचार-विमर्श करने के बाद चुनावी घोषणापत्र तैयार हो रहा है जिसमें कारोबार, खेती, रोजगार सृजन को बढ़ावा देने की बातें शामिल होंगी.

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में पार्टी का चुनाव घोषणापत्र जारी किया जा सकता है. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता वाली समिति घोषणापत्र को अंतिम रूप दे रही है.

ZCZC
PRI ECO GEN NAT
.NEWDELHI DEL39
EXCLUSIVE-RAHUL GANDHI-LDALL BUSINESS
Cong to give 3-year blanket pass to new ventures; abolish angel tax: Rahul Gandhi
By SANJEEV CHOPRA
(Eds: updating)
New Delhi, Mar 28 (PTI) Unveiling his economic agenda, Congress President Rahul Gandhi Thursday said if voted to power his party will cut red tape for businesses, exempt new enterprises from seeking any permission in first three years, make it easier to get bank loans and scrap the angel tax on start-ups.
          In an exclusive interview to PTI a fortnight ahead of the first phase of the Lok Sabha polls starting April 11, Gandhi said his government's focus will be on job creation and that entrepreneurs will get fiscal and tax incentives based on their ability to create jobs.
          These will form part of Congress party's election manifesto that will be released next month, he said.
          "For the first three years of setting up a new business, we are going to free you up from red tape. You will not need to ask for permission for anything," Gandhi said. "Don't bother about anything, there is no permission you need. Start your business, get to work."
          Prime Minister Narendra Modi has often been accused of giving a jobless economic growth and Gandhi's emphasis on cutting red tape and removing bureaucratic hurdles for starting business a is aimed at wooing youth wanting to start new ventures as well as create jobs.
          "We've said that we will remove the draconian and ill-conceived angel tax. I have made that commitment and it's going to be done," Gandhi said.
          Since 2012, start-ups were conditioned to what is called angel tax on the premiums obtained over their fair market value.
          According to a new section introduced to the Income Tax Act in 2012, if a closely held company issues shares at a price more than its fair market value, the excess amount will be taxed at 30 per cent, as income from other sources. However, sometime last year, the Income Tax department started to send notices to various startups on investments received by them from angel investors. Since then this tax has been coined angel tax.
          Last month, the government relaxed the angel tax norms by giving a blanket exemption for up to Rs 25 crore of capital raised by DIPP-registered startups from any sources. Capital beyond that will be taxed.
          Gandhi said this "powerful idea" came after he held discussions with several entrepreneurs, during which they stressed that their biggest problem was getting all kinds of permissions from different agencies before starting their enterprises.
          The entrepreneurs said different agencies ask lots of questions and bribes, and hence "we said, we believe in you; we trust you, and so for the first three years of setting up a new business, we are going to free you up from the red tape".
          The Congress president said another idea that came up during discussions with entrepreneurs was the opening of the banking system to young business-persons and providing them access.
          "Why should only Nirav Modi get thousands of crores? How many jobs has he created in India? Why can't a youngster who wants to start a business, who wants to give India 2,000 jobs, get a bank loan," he asked.
          "Solid incentives and tax credits will be given to new entrepreneurs based on how many jobs they create," the Congress chief said.
          Gandhi said the party is putting together a manifesto after several rounds of discussions with stakeholders and reflecting their suggestions in the party's manifesto, which will include many such things to promote business, farming, employment generation etc.
          The party, sources said, will release its manifesto in the coming week.
          Former finance minister P Chidambaram heads the party's manifesto committee that is giving final touches to the manifesto. The panel has held several rounds of consultations in at least 150 locations across the country in the last several months in the run-up to polls. PTI SKC MPB MIN ANZ
GSN
GSN
03282038
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.