ETV Bharat / bharat

केरल में सर्पदंश से मरने वाली मासूम के परिवार से मिले राहुल गांधी - Rahul Gandhi meets parents of girl

कुछ समय पहले केरल में सांप के काटे जाने से 10 साल की मासूम को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा था, जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मासूम के माता-पिता से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज की मांग की. राहुल ने परिवार को मेडिकल कॉलेज स्थापित करने हेतु हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

rahul-gandhi-meets-parents-of-girl-who-died-of-snakebite-in-kerala
केरल में सर्पदंश से मरने वाली मासूम के परिवार से मिले राहुल गांधी
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 4:38 PM IST

Updated : Dec 6, 2019, 5:54 PM IST

वायनाड: कांग्रेस नेता और वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने सांप द्वारा काटे जाने के बाद मरने वाली 10 वर्षीय लड़की शेहला शेरिन के माता-पिता से मुलाकात की.

गौरतलब है कि 10 वर्षीय शेहला की सांप के काटने से मौत हो गई थी. आपको बता दें कि बच्ची के माता-पिता ने पहाड़ी जिले के लिए एक मेडिकल कॉलेज की मांग की.

केरल की मासूम के माता-पिता से राहुल गांधी ने की मुलाकात

पढ़ें : केरल : कक्षा में सांप के डसने से छात्रा की मौत, शिक्षक निलंबित

बच्ची के माता पिता से मिलने के बाद राहुल ने कहा, अगर शेहला तेजी से चिकित्सा सहायता प्राप्त कर लेती, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. इस दौरान उन्होंने परिवार को मेडिकल कॉलेज स्थापित करने में सभी संभव मदद का आश्वासन दिया.

वायनाड: कांग्रेस नेता और वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने सांप द्वारा काटे जाने के बाद मरने वाली 10 वर्षीय लड़की शेहला शेरिन के माता-पिता से मुलाकात की.

गौरतलब है कि 10 वर्षीय शेहला की सांप के काटने से मौत हो गई थी. आपको बता दें कि बच्ची के माता-पिता ने पहाड़ी जिले के लिए एक मेडिकल कॉलेज की मांग की.

केरल की मासूम के माता-पिता से राहुल गांधी ने की मुलाकात

पढ़ें : केरल : कक्षा में सांप के डसने से छात्रा की मौत, शिक्षक निलंबित

बच्ची के माता पिता से मिलने के बाद राहुल ने कहा, अगर शेहला तेजी से चिकित्सा सहायता प्राप्त कर लेती, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. इस दौरान उन्होंने परिवार को मेडिकल कॉलेज स्थापित करने में सभी संभव मदद का आश्वासन दिया.

Intro:Body:

Rahul Gandhi meets parents of girl who died of snakebite in Kerala



Wayanad: Congress Leader and Wayanad MP Rahul Gandhi visited the parents of the 10 year old girl Shehala Sherin who died after being bitten by a snake inside her classroom here last month. 



Rahul Gandhi arrived at Shehala's house around 12pm. He spent sometime with the grieving parents. The Wayanad MP also visited the school where the child was bitten by the snake. 



The parents of the child sought a medical college for the hilly district. 



Rahul held a discussion with the teachers of Sarvajana School where the child was bitten by the snake. "If Shehala recieved speedy medical aid, then her life could have been saved" Rahul said. He also assured all help in setting a medical college here in Wayanad. 


Conclusion:
Last Updated : Dec 6, 2019, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.