बेंगलुरु : सैंडलवुड ड्रग मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रागिनी और संजना की हिरासत सोमवार को खत्म हो जाएगी. सीसीबी के पास पूछताछ के लिए बस आज का दिन है. रागिनी को 10 दिन और संजना को छह दिन के लिए हिरासत में लिया गया है.
जब वरिष्ठ अधिकारी मामले की पूछताछ के लिए अभिनेत्री के पास गए, तो उन्होंने हाथ में दर्द और बुखार होने की बात कही. उनसे पूछताछ करना पुलिस के लिए समस्या बन गया है. हालांकि महिला पुलिसकर्मी ने दोनों अभिनेत्रियों को सहयोग करने के लिए चेतावनी दी है. सीसीबी के सूत्रों के मुताबिक ऐसी अफवाहें हैं कि अगर ऐसा जारी रहा तो, हिरासत बढ़ा दी जाएगी.
पढ़ें- सैंडलवुड ड्रग केस : अभिनेत्री रागिनी की पुलिस हिरासत 14 सितंबर तक बढ़ी
सोमवार को हिरासत खत्म हो जाएगी, लेकिन अगर जांच का सही जवाब नहीं दिया जाता है, तो सीसीबी अदालत से जांच जारी होने पर अगली तारीख देने की अपील करेगा. यदि अदालत को सबूत प्रस्तुत किया जाता है कि अब हिरासत की कोई जरूरत नहीं है, तो अभिनेत्रियों को परप्पाना अग्रहारा जेल ले जाया जाएगा. उसके बाद उन्हें जेल में एक सामान्य कैदी की तरह रहना होगा.