नई दिल्ली : कतर एयरवेज की कोच्चि की उड़ान के कुछ यात्रियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद विमानन कंपनी ने रविवार को कहा कि इस मामले में वह भारतीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है.
केरल के पांच और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से तीन ने हाल ही में इटली की यात्रा की थी.
एक दंपती और उनका बेटा सप्ताहभर पहले भारत लौटने पर हवाईअड्डे पर हुई जांच से बचकर निकल गए थे.
तीनों वेनिस से दोहा जाने वाले विमान में सवार थे और इसके बाद उन्होंने दूसरे विमान से दोहा से कोच्चि की यात्रा की थी.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस : केरल और तमिलनाडु में सामने आए नए मामले, देश में 40 हुई संख्या
विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, '29 फरवरी को दोहा से कोच्चि जाने वाली उड़ान में कोरोना के संग्दिध मरीज थे और इसकी पुष्टि करते हैं कि हम भारतीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.'
इससे पहले रविवार को केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने कहा कि दोनों विमानों में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए.