पुरी : जगन्नाथ मंदिर में तीनों विग्रहों को स्नान कराए जाने के साथ आज से स्नान पूर्णिमा का उत्सव शुरू हो गया. कोरोना महामारी के कारण पुरी स्थित मंदिर में लोगों की भीड़ न जमा हो इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू कर दी है.
बता दें कि पुरी के जगन्नाथ मंदिर से शुरू होने वाली रथयात्रा में देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु जमा होते हैं. इसी के मद्देनजर प्रशासन एहतियात बरत रहा है.
प्रशासन ने कहा है कि स्नान यात्रा के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी न फैले इसके लिए लोगों को समूह बनाने से मना किया गया है. किसी भी प्रकार की जनसभा को भी प्रतिबंधित किया गया है.