ETV Bharat / bharat

दिल्ली में विकास कार्यों के आधार पर बदलेगा चुनावी परिणाम : हरदीप सिंह पुरी

author img

By

Published : Dec 27, 2019, 10:33 PM IST

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कहते हैं कि हम दिल्ली को पेरिस, लंदन की तरह बना देंगे, लेकिन इस बार मौका नहीं मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
हरदीप सिंह पुरी

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव विकास कार्यों के आधार लड़ा जाएगा और अबकी बार चुनावी परिणाम बदलने वाला है.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा भाजपा ने दिल्ली के 40 लाख लोगों को मालिकाना हक दिलाया जा रहा है. 10 लाख लोग जो झुग्गी झोपड़ी में रहते थे. उन्हें उसी स्थान पर मकान दिया जा रहा है. शहर में फ्लाई ओवर बनाए गए हैं. पार्क बनाए गए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा किया गया कार्य एक तरफ और जो रोज एक पेज का इश्तिहार आ जा रहा है कि हम दिल्ली को साफ सुथरा शहर बना देंगे. दिल्ली को पेरिस और लंदन की तरह. वह एक तरफ है.

उन्होंने आगे कहा कि आपके शहरी मुद्दो की तुलना भोपाल और इंदोर शहर के मुद्दों से की जा सकती है न कि पेरिस और लंदन की समास्या से, लेकिन हम खुश है कि अब उनको (केजरीवाल ) दिल्ली में दोबारा मौका नहीं मिलने वाला है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली होने वाला चुनाव इस बार विकास कार्यों के आधार पर होगा कि आप ने क्या काम किया है. हमने जो काम किया वह निश्चित रूप से आने वाले चुनाव परिणामों को बदलेगा.

हरदीप सिंह पुरी का बयान.

प्रशांत किशोर कौन है?
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को पूछा, 'प्रशांत किशोर कौन है?' दिल्ली में विधानसभा चुनावों से कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनावी रणनीतिकार की राजनीतिक सलाह कंपनी आई-पीएसी की सेवा ली है.

केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि वह किशोर को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते हैं. पुरी दिल्ली चुनावों के लिए भाजपा के प्रभारी भी हैं.

अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अरविंद केजरीवाल नीत आप द्वारा आई-पीएसी की सेवा लेने के बारे में पूछने पर उन्होंने उन्होंने कहा, 'प्रशांत किशोर कौन है?'

संवाददाताओं ने जब मंत्री को बताया कि किशोर 2014 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्रत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव प्रचार का हिस्सा थे तो उन्होंने कहा, 'उस समय में मैं नहीं था (पार्टी में).'

संवाददाताओं ने जब उनसे कहा कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल जनता दल (यूनाईटेड) के उपाध्यक्ष हैं तो पुरी ने कहा, 'हो सकता है मुझे जानना चाहिए लेकिन मैं उन्हें (किशोर को) नहीं जानता.'

केजरीवाल ने 14 दिसम्बर को घोषणा की थी कि आई-पीएसी अब उनकी पार्टी के साथ है.

केंद्रीय मंत्री ने आप सरकार पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को लागू करने में बाधा डाल रही है. उन्होंने कहा कि इसका राजनीतिक रूख 'झूठ के पुलिंदा' पर आधारित है.

तीन दिनों पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी झोपड़ी क्लस्टर के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना की शुरुआत की और महानगर के झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में रहने वाले 65 हजार परिवारों के लिए मालिकाना प्रमाण पत्र जारी किए.

पढ़ें : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मनोज तिवारी का AAP सरकार पर हमला

पुरी ने कहा, 'उन्होंने (केजरीवाल) अपने दंभ और एक योजना के नाम को प्राथमिकता दी है. उन्होंने अपने अहंकार के लिए योजना की बलि चढ़ा दी. व्यक्ति (केजरीवाल) फ्लॉप है.'

उन्होंने कहा, 'अगर किसी योजना के नाम पर विकास होने जा रहा है तो आपने अपने लोगों को इससे वंचित किया है....'

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने हर परियोजना में बाधा डाला है चाहे वह मेट्रो के चौथे चरण के निर्माण में हो या रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम में हो.

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव विकास कार्यों के आधार लड़ा जाएगा और अबकी बार चुनावी परिणाम बदलने वाला है.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा भाजपा ने दिल्ली के 40 लाख लोगों को मालिकाना हक दिलाया जा रहा है. 10 लाख लोग जो झुग्गी झोपड़ी में रहते थे. उन्हें उसी स्थान पर मकान दिया जा रहा है. शहर में फ्लाई ओवर बनाए गए हैं. पार्क बनाए गए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा किया गया कार्य एक तरफ और जो रोज एक पेज का इश्तिहार आ जा रहा है कि हम दिल्ली को साफ सुथरा शहर बना देंगे. दिल्ली को पेरिस और लंदन की तरह. वह एक तरफ है.

उन्होंने आगे कहा कि आपके शहरी मुद्दो की तुलना भोपाल और इंदोर शहर के मुद्दों से की जा सकती है न कि पेरिस और लंदन की समास्या से, लेकिन हम खुश है कि अब उनको (केजरीवाल ) दिल्ली में दोबारा मौका नहीं मिलने वाला है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली होने वाला चुनाव इस बार विकास कार्यों के आधार पर होगा कि आप ने क्या काम किया है. हमने जो काम किया वह निश्चित रूप से आने वाले चुनाव परिणामों को बदलेगा.

हरदीप सिंह पुरी का बयान.

प्रशांत किशोर कौन है?
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को पूछा, 'प्रशांत किशोर कौन है?' दिल्ली में विधानसभा चुनावों से कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनावी रणनीतिकार की राजनीतिक सलाह कंपनी आई-पीएसी की सेवा ली है.

केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि वह किशोर को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते हैं. पुरी दिल्ली चुनावों के लिए भाजपा के प्रभारी भी हैं.

अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अरविंद केजरीवाल नीत आप द्वारा आई-पीएसी की सेवा लेने के बारे में पूछने पर उन्होंने उन्होंने कहा, 'प्रशांत किशोर कौन है?'

संवाददाताओं ने जब मंत्री को बताया कि किशोर 2014 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्रत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव प्रचार का हिस्सा थे तो उन्होंने कहा, 'उस समय में मैं नहीं था (पार्टी में).'

संवाददाताओं ने जब उनसे कहा कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल जनता दल (यूनाईटेड) के उपाध्यक्ष हैं तो पुरी ने कहा, 'हो सकता है मुझे जानना चाहिए लेकिन मैं उन्हें (किशोर को) नहीं जानता.'

केजरीवाल ने 14 दिसम्बर को घोषणा की थी कि आई-पीएसी अब उनकी पार्टी के साथ है.

केंद्रीय मंत्री ने आप सरकार पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को लागू करने में बाधा डाल रही है. उन्होंने कहा कि इसका राजनीतिक रूख 'झूठ के पुलिंदा' पर आधारित है.

तीन दिनों पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी झोपड़ी क्लस्टर के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना की शुरुआत की और महानगर के झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में रहने वाले 65 हजार परिवारों के लिए मालिकाना प्रमाण पत्र जारी किए.

पढ़ें : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मनोज तिवारी का AAP सरकार पर हमला

पुरी ने कहा, 'उन्होंने (केजरीवाल) अपने दंभ और एक योजना के नाम को प्राथमिकता दी है. उन्होंने अपने अहंकार के लिए योजना की बलि चढ़ा दी. व्यक्ति (केजरीवाल) फ्लॉप है.'

उन्होंने कहा, 'अगर किसी योजना के नाम पर विकास होने जा रहा है तो आपने अपने लोगों को इससे वंचित किया है....'

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने हर परियोजना में बाधा डाला है चाहे वह मेट्रो के चौथे चरण के निर्माण में हो या रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम में हो.

Intro:New Delhi: Expressing confidence that Bharatiya Janata Party (BJP) could dethrone Aam Admi Party (AAP) from Delhi, Union Minister for Housing and Urban Affairs (MoHUA) Hardeep Singh Puri on Friday said that development works will translate into electoral calculations.


Body:"We (central Governmnet) have done lot of developmental works in Delhi. Apart from giving land ownership to the unregistered colonies, we will built houses for all slum dwellers in Delhi in next 2.5 years," said Puri on New Delhi

Claiming that Arvind Kejriwal led Delhi Government believes in false publicity only, puri said, "developmental works done by central government will definitely translate into electoral calculations," said Puri.

Puri was interacting with reporters on the achievements of Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY (Urban) scheme.

Puri said that out of a validated demand of 1.2 crore houses in urban areas, 1 crore houses have already been sanctioned. He said 57 lakh houses are in various stages of constructions of which, nearly 30 lakh houses have been completed.

MoHUA secretary Durga Shankar Misra said that the PMAY (U) that was launched in 2015 has covered a range of social groups which comprises of around 5.8 lakh senior citizen, 2 lakh construction workers, 1.5 lakh domestic workers, 1.5 lakh artisans, 0.63blakh differently abled persons among others.



Conclusion:The secretary said that the implementation of PMAY (U), has induced a remarkable investment in housing sector especially in the affordable housing segment.

The houses sanctioned so far under the mission involve an investment of about Rs 5.70 lakh crore with central assistance of Rs 1.6 lakh crore.

The central government is contributing Rs 1.00 lakh to Rs 2.67 lakh for each house under different vertoxles of the scheme. As on date, nearly Rs 60,000 crore of central assistance has already been released, Durga Shankar Mishra said.

Presently, works of about Rs 3 lakh crore is on going and by the time the mission accomplish its target of 1.12 crore houses, the entire activity will to trigger an investment of Rs 7 lakh crore.

end
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.