भुवनेश्वर : भगवान जगन्नाथ के दर्शन का इंतजार कर रहे भक्तों के लिए ओडिशा के पुरी स्थित प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के दरवाजे 23 दिसंबर को खोल दिए गए थे. लेकिन नए साल में भीड़ के खतरे को देखते हुए मंदिर के कपाट को बंद कर दिया गया था. आज इसे फिर से खोल दिया गया है.
कोरोना महामारी के कारण मार्च में सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था.
कोविड -19 नकारात्मक रिपोर्ट
सभी भक्तों को पिछले 48 घंटों में कराए गए कोविड परीक्षण रिपोर्ट को दिखाना होगा. अगर रिपोर्ट निगेटिव है, तो दर्शन की अनुमति होगी. मंदिर के भीतर फूल, तुलसी और इस तरह के अन्य सामानों की कोई भी अनुमति नहीं दी जाएगी. प्रतिदिन लगभग 15,000-17,000 श्रद्धालुओं के मंदिर में जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
23 दिसंबर को खुला था मंदिर
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण मंदिर को 9 महीनों बाद खोला गया है. जगन्नाथ मंदिर के पुजारियों के शीर्ष निकाय ने राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसमें भगवान जगन्नाथ के मंदिर को फिर से खोलने की अपील की गई थी और उसके बाद यह फैसला लिया गया.
पुरी के जिला कलेक्टर बलवंत सिंह ने कहा कि मंदिर के परिसर में 'महाप्रसाद' की अनुमति नहीं दी जाएगी. पुरी के SP ने बताया लोगों को कोई असुविधा न हो इसके लिए 15 प्लाटून फोर्स और 50 अधिकारियों को तैनात किया गया है.