चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने राज्यभर में की गई कार्रवाई के तहत अवैध शराब बनाने के कई ठिकानों का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने कहा कि उन्होंने पिछले चौबीस घंटों में 135 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया और 197 नए मामले दर्ज किए. हाल ही में नकली शराब से हुई त्रासदी के बाद यह कार्रवाई की गई.
पंजाब में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या रविवार को 111 हो गई हैं. तरनतारन जिले में 12 और लोगों की मौत के साथ ही यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.
पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मामले में पहले ही 13 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने का भी ऐलान किया है.
जहरीली शराब पीने से बीमार हुए लोगों का कहना है कि जब से उन्होंने शराब पी थी, तभी से उन्हें देखने में समस्या हो रही थी.
पढ़ें : पंजाब : जहरीली शराब से अब तक 86 लोगों की मौत, सात आबकारी अधिकारी निलंबित