नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को अपेक्षित सफलता नहीं मिली. पार्टी के नेताओं ने इस पर अपना बयान देना शुरू कर दिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसके लिए अपने ही मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को जिम्मेवार ठहराया है.
कैप्टन ने कहा कि सिद्धू का पाक आर्मी प्रमुख को गले लगाना हम लोगों पर भारी पड़ गया.
अमरिन्दर सिंह ने सिद्धू पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय, खासकर सर्विसमैन पाकिस्तान के आर्मा चीफ को गले लगाने वाली बात को बर्दाश्त नहीं करेगा.
मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने कहा कि गुरदासपुर से सुनील जाखड़ एक अच्छे उम्मीदवार थे. उन्होने क्षेत्र में कई विकास के कार्य किए हैं. यह मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर लोगों ने एक अनुभवी उम्मीदवार को नजरअंदाज कर एक एक्टर को इतना तवज्जो क्यों दे रही है.
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान जाकर वहां के सेनाध्यक्ष जावेद बाजवा से गले मिले थे. इसके बाद वे विपक्ष के निशाने पर आ गए थे.