ETV Bharat / bharat

करतारपुर में तीर्थयात्रियों पर 20 डॉलर का फीस न लगाए PAK : अमरिंदर सिंह - इमरान खान

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से अपील की है. उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर पर श्रद्धालुओं से 20 डॉलर की फीस न लेने की गुजारिश की है. जानें पूरा मामला

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 10:28 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 12:13 AM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से उनकी सरकार द्वारा करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने वाले तीर्थयात्रियों पर लगाए गए 20 अमेरिकी डॉलर शुल्क को वापस लेने की अपील की है.

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इमरान खान से ट्वीट कर अपील की है. अमरिंदर ने लिखा, मैं गुरुनानक जी साहिब के अंतिम विश्राम स्थल 'खुल्ले दर्शन दीदार' की सुविधा के लिए करतारपुर साहिब में तीर्थयात्रियों पर पाकिस्तान सरकार द्वारा लगाए गए 20 अमेरिकी डॉलर शुल्क को वापस लेने के लिए पीएम इमरान खान से अपील करता हूं.

ETV BHARAT
कैप्टन अमरिंदर सिंह का ट्वीट

अमरिंदर ने लिखा कि विश्व सिख समुदाय इस्लामाबाद की ओर से इस कदम के लिए आभारी रहेगा.

बाद में एक बयान में, कैप्टन अमरिंदर ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के अंतिम विश्राम स्थल के रूप में ऐतिहासिक गुरुद्वारा दुनिया भर में प्रतिष्ठित है, पूरे सिख समुदाय के लिए एक सपने को पूरा करने वाला था.

शुल्क लगाने के साथ-साथ अन्य शर्तें जैसे एक अनिवार्य पासपोर्ट और 30 दिन पूर्व भक्तों द्वारा ऑनलाइन नोटिस, तीर्थयात्रिया में बाधा डालेंगे. उन्होंने ने कहा कि कई ऐसे गरीब पुरुष और महिलाएं हैं जो इतना शुल्क नहीं दे सकते और न ही इंटरनेट का उपयोग जानते हैं. उन्होंने कहा, 'इन लोगों को ऐतिहासिक गुरुद्वारा के` खुल्ले दर्शन 'के लिए एक बार के जीवनकाल के अवसर से वंचित नहीं किया जाना चाहिए.

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से उनकी सरकार द्वारा करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने वाले तीर्थयात्रियों पर लगाए गए 20 अमेरिकी डॉलर शुल्क को वापस लेने की अपील की है.

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इमरान खान से ट्वीट कर अपील की है. अमरिंदर ने लिखा, मैं गुरुनानक जी साहिब के अंतिम विश्राम स्थल 'खुल्ले दर्शन दीदार' की सुविधा के लिए करतारपुर साहिब में तीर्थयात्रियों पर पाकिस्तान सरकार द्वारा लगाए गए 20 अमेरिकी डॉलर शुल्क को वापस लेने के लिए पीएम इमरान खान से अपील करता हूं.

ETV BHARAT
कैप्टन अमरिंदर सिंह का ट्वीट

अमरिंदर ने लिखा कि विश्व सिख समुदाय इस्लामाबाद की ओर से इस कदम के लिए आभारी रहेगा.

बाद में एक बयान में, कैप्टन अमरिंदर ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के अंतिम विश्राम स्थल के रूप में ऐतिहासिक गुरुद्वारा दुनिया भर में प्रतिष्ठित है, पूरे सिख समुदाय के लिए एक सपने को पूरा करने वाला था.

शुल्क लगाने के साथ-साथ अन्य शर्तें जैसे एक अनिवार्य पासपोर्ट और 30 दिन पूर्व भक्तों द्वारा ऑनलाइन नोटिस, तीर्थयात्रिया में बाधा डालेंगे. उन्होंने ने कहा कि कई ऐसे गरीब पुरुष और महिलाएं हैं जो इतना शुल्क नहीं दे सकते और न ही इंटरनेट का उपयोग जानते हैं. उन्होंने कहा, 'इन लोगों को ऐतिहासिक गुरुद्वारा के` खुल्ले दर्शन 'के लिए एक बार के जीवनकाल के अवसर से वंचित नहीं किया जाना चाहिए.

Intro:Body:CAPT AMARINDER APPEALS TO IMRAN KHAN TO WITHDRAW $20 FEE ON KARTARPUR PILGRIMS


Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh on Friday appealed to Pakistan Prime Minister Imran Khan to withdraw the $20 fee imposed by his government on pilgrims visiting Kartarpur Sahib Gurdwara.

The Chief Minister tweeted his appeal to Imran Khan, saying: “I appeal to @ImranKhanPTI to withdraw $20 fee imposed by @PakGovernment on pilgrims to Kartarpur Sahib to facilitate `khulle darshan deedar' of the final resting place of Guru Nanak Ji Sahib. The world Sikh community will be grateful for this gesture on the part of Islamabad.”

In a statement later, Captain Amarinder pointed out that a pilgrimage to the historic gurdwara, which was revered the world over as the final resting place of Sri Guru Nanak Dev ji, was the fulfilment of a cherished dream for the entire Sikh community. The imposition of the fee, as well as other conditions like a mandatory passport and 30-day prior online notice by the devotees, would obstruct the realization of the dream of the pilgrims, many of whom were poor men and women who could not afford such fee and also had no access of the Internet, said the Chief Minister. “Let these people not be deprived of this once-in-a-lifetime opportunity for `khulle darshan’ of the historic Gurdwara, he added.

Pointing out that the development of Kartarpur Corridor was aimed at providing free access to the pilgrims during the 550th Prakash Purb celebration of the first Sikh Guru, Captain Amarinder said these difficult pre-conditions would defeat this very objective. By agreeing to construct the Corridor, the Pakistan government had made a very laudable gesture, which the Sikh community really appreciated, said the Chief Minister, adding that the Imran Khan government should follow it up with the gesture of revoking its decision to impose the pilgrimage fee and also easing other restrictions it had announced on the devotees.Conclusion:
Last Updated : Oct 19, 2019, 12:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.