महाराष्ट्र के पुणे में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या के पीछे का कारण अभी तक साफ नहीं हुआ है.
मृतकों की पहचान अतुल दत्तात्रेय शिंदे (33), जया अतुल शिंदे (30), ऋग्वेद अतुल शिंदे (6) और अंतरा अतुल शिंदे (3) के रूप में हुई है. चारों का शव घर में पंखे से रस्सी से लटका हुआ पाया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है. आगे की जांच जारी है. पुलिस अधिकारी आत्महत्या के पीछे का कारण पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
दंपती ने बेटा और बेटी के साथ आत्महत्या करने से पहले घर की दीवार पर कारण लिखा. घर की दीवार पर लिखा है, 'पुलिस, कृपया किसी को परेशान न करें. हम अपनी मर्जी से स्थिति से छुटकारा पा रहे हैं.' दीवार पर पति और पत्नी दोनों के हस्ताक्षर भी हैं.
बताया जा रहा है कि परिवार के मुखिया अतुल शिंदे पहचान पत्र बनाने का काम कर रहे थे. यही उनकी जीविका थी. लॉकडाउन के कारण उनका व्यवसाय पिछले कुछ महीनों से बंद था. पुलिस जांच कर रही है कि क्या व्यवसाय बंद होने के कारण वित्तीय नुकसान के कारण परिवार ने यह खौफनाक कदम उठाया. घर से पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. अतुल शिंदे और उनकी पत्नी जया ने पहले दोनों बच्चों को मारा और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस कहना है कि ऐसा लगता है कि परिवार वित्तीय संकट का सामना कर रहा था.