पुदुचेरी : पुदुचेरी कलेक्टर पूर्वा गर्ग को पानी की बोतल में रंगहीन जहरीला तरल दिया गया, जिसके बाद पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई.
बता दें कि पुदुचेरी कलेक्टर पूर्वा गर्ग ने अपने कक्ष में आधिकारिक बैठक की. बैठक में पानी की बोतल एक व्यक्तिगत स्टाफ सदस्य द्वारा दी गई, जिसके बाद कलेक्टर ने पाया कि बोतल में पानी के बजाय रंगहीन जहरीला तरल है.
कलेक्टर ने अपने कार्यालय को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का निर्देश दिया.
पढ़ें :- ओडिशा : जहर खाने से महिला की मौत, पति और बेटे की हालत नाजुक
विशेष अधिकारी सुरेश राज ने शिकायत दर्ज करवाई साथ ही जांच के लिए एक प्लास्टिक की बोतल भी जमा करवाई जिसमें रंगहीन जहरीला तरल था.
वहीं पुदुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने इस घटना को चौंकाने वाला बताया है. यह लापरवाही है या साजिश, प्रशासन इन पहलुओं पर पड़ताल कर रहा है.