पुडुचेरी : पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने मंगलवार को उपराज्यपाल किरण बेदी के उस बयान को को 'झूठ' और 'मजाक' करार दिया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि यहां अपने चार साल के कार्यकाल में जनता की 50 हजार शिकायतों का निपटारा किया.
उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल का कार्यालय जनता की शिकायतों को प्राप्त करने का ब्यूरो नहीं है. उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने इतनी बड़ी संख्या में शिकायतों का निपटारा किया, यह बात विश्वास करने योग्य नहीं है.
उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व आईपीएस अधिकारी ने इस कार्यकाल में लोगों का नुकसान किया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जब उन्होंने जनता की शिकायतों का समाधान करने को लेकर बेदी के दावों को मीडिया में पढ़ा, तो वह अपनी हंसी नहीं रोक पाए. गत 30 मई को पद पर नियुक्ति के चार साल पूरे होने के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित करते हुए बेदी ने कहा था कि राज निवास ने दैनिक जन सुनवाई के दौरान 50,000 शिकायतों का निपटारा किया.