पुडुचेरी : पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश में कक्षा 10 की परीक्षा रद करने का एलान किया है. इसके साथ ही सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा.
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, सीएम नारायणसामी ने कहा, 'कक्षा -10 की परीक्षाएं पुडुचेरी में रद कर दी गई हैं. छात्रों को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन और उपस्थिति के आधार पर प्रोन्नत किया जाएगा.'
इससे पहले एक ट्वीट में, सीएम नारायणसामी ने कहा कि कक्षा -11 के एक पेपर के लिए होने वाली परीक्षा रद कर दी गई हैं.
पढ़ें - 69000 शिक्षक भर्ती मामला : राज्य सरकार ने एसटीएफ को दिए जांच के आदेश
उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा कि कक्षा -11 के लिए पुडुचेरी में कुल 14,553 छात्र हैं. उनकी एक पेपर की बची हुई परीक्षा रद कर दी गई है और कक्षा -10 की के लिए भी इसी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा.'
उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों की घोषणा के बाद किया जाएगा.