ETV Bharat / bharat

पुड्डुचेरी के CM के घुटनों का सफल ऑपरेशन, अस्पताल से कर रहे ऑफिस का काम - पुड्डुपचेरी

घुटनों में दर्द कि दिक्कत के बाद पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री ने चेन्नई के SISMS हॉस्पिटल में घुटनों का ऑपरेशन हुआ है. इस दौरान अस्पताल द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्हें एक दो दिनों के भीतर अस्पताल से छुट्टी देजी जाऐगी.

ETV BHARAT
घुटनों के ऑपरेशन ऑफिस का काम करते पुड्डुचेरी के सीएम नारायण स्वामी
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 11:50 PM IST

चेन्नई: पुड्डुचेरी के सीएम नारायण स्वामी के घुटनो का सफल ऑपरेशन किया गया है और अब उनके स्थिति में काफि तेजी से सुधार हो रहा है. हालांकि मुख्यमंत्री अस्पताल से ऑफिस के काम की निगरानी कर रहे हैं.

अस्पताल द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने SRM इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंस (SIMS) में एशियन ज्वाइंट रिकंस्ट्रक्शन इंस्टीट्यूट (AJRI) में घुटने की सर्जरी करवाई है, और उन्हे कुछ ही दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय का कहना है कि नारायण स्वामी अस्पताल से ही कार्यालय के काम की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने सभी को अस्पताल में आने से मना कर दिया है और कहा है कि उनको एक दो दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

बता दें कि घुटनों में हो रहे दर्द में दवा से आराम न मिलने के बाद नारायण स्वामी को घुटनों का ऑपरेशन कराना पड़ा.

चेन्नई: पुड्डुचेरी के सीएम नारायण स्वामी के घुटनो का सफल ऑपरेशन किया गया है और अब उनके स्थिति में काफि तेजी से सुधार हो रहा है. हालांकि मुख्यमंत्री अस्पताल से ऑफिस के काम की निगरानी कर रहे हैं.

अस्पताल द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने SRM इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंस (SIMS) में एशियन ज्वाइंट रिकंस्ट्रक्शन इंस्टीट्यूट (AJRI) में घुटने की सर्जरी करवाई है, और उन्हे कुछ ही दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय का कहना है कि नारायण स्वामी अस्पताल से ही कार्यालय के काम की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने सभी को अस्पताल में आने से मना कर दिया है और कहा है कि उनको एक दो दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

बता दें कि घुटनों में हो रहे दर्द में दवा से आराम न मिलने के बाद नारायण स्वामी को घुटनों का ऑपरेशन कराना पड़ा.

Intro:Body:

I'm recovering well says Puducherry CM Narayana Swamy after  underwent a knee surgery



Chennai: The Puducherry CM Narayana Swamy who went for a knee surgery in SIMS is recovering well and monitoring the office work from hospital says his office letter



"The Chief Minister underwent knee surgery at the Asian Joint Reconstruction Institute (AJRI) in the SRM Institutes for Medical Science (SIMS) is recovering well and will be discharged in a couple of days," the release issued by the hospital said. And the CM office says, Narayana Swamy is monitoring the office work from the hospital and he asked everyone to not to visit him in the hospital. Perhaps, He will return to Puducherry within a day or so.



He went for knee surgery for his medical pills failed to respond to his knee pain.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.