नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र और गुजरात के स्थापना दिवस के मौके पर दोनों राज्यों के लोगों को बधाई दी.
कांग्रेस नेता ने इसे लेकर सीरीज में ट्वीट किए. उन्होंने ट्विटर पर कहा कि महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं.
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि गुजरात के स्थापना दिवस के मौके पर सभी को बधाई.
गौरतलब है कि 1 मई, महाराष्ट्र और गुजरात दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज ही के दिन वर्तमान के महाराष्ट्र राज्य का गठन हुआ था.
पढ़ें- 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर तेलंगाना से झारखंड रवाना हुई पहली स्पेशल ट्रेन
भारतीय संसद ने वर्ष 1960 में बंबई के बहुभाषी राज्य को गुजरात और महाराष्ट्र में विभाजित करने के लिए बॉम्बे पुनर्गठन अधिनियम पारित किया था.1 मई, 1960 को यह कानून लागू हुआ.