ETV Bharat / bharat

शोपियां : तीन शिक्षकों पर पीएसए, आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए छात्र

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 7:12 PM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शोपियां जिले के एक मदरसे के तीन शिक्षकों पर पीएसए के तहत मामला दर्ज किया है. मदरसे के छात्र और पूर्व छात्र भी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल पाए गए हैं. इस बात की जानकारी कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने दी.

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शोपियां जिले के एक मदरसे के तीन शिक्षकों पर कड़े जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया है. इस मदरसे के छात्रों और पूर्व छात्रों के आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने के बाद उन पर मामला दर्ज किया गया.

इसके पूर्व छात्रों में सज्जाद भट भी शामिल है, जो फरवरी 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला करने का आरोपी है. हमले में बल के 40 जवान शहीद हो गए थे.

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्कूल प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी से संबद्ध है. स्कूल का नाम सिराज उलूम इमाम साहिब है.

उन्होंने कहा कि हमने स्कूल के तीन शिक्षकों अब्दुल अहद भट, रउफ भट और मोहम्मद युनूस वानी पर पीएसए के तहत मामला दर्ज किया है. इस स्कूल के करीब आधा दर्जन अन्य शिक्षकों पर नजर रखी जा रही है.

पढ़ें-रामबाग मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने लश्कर के शीर्ष आतंकी को किया ढेर

आईजीपी ने कहा कि स्कूल के पांच-छह शिक्षकों के व्यवहार पर नजर रखी जा रही है. (सीआरपीसी की धारा 107 के तहत) आपराधिक दंड संहिता (सीआरपीसी) की धारा 107 किसी तरह की शांति भंग होने की आशंका से जुड़ी हुई है.

मूलत: स्कूल जमात ए इस्लामी से संबद्ध है. फिलहाल हम व्यक्तियों पर कार्रवाई कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में यह मदरसा जांच एजेंसियों की नजर में तब आया जब इसके 13 छात्र आतंकवादी संगठनों में शामिल पाए गए.

अधिकारियों ने बताया कि स्कूल में अधिकतर छात्र कुलगाम, पुलवामा और अनंतनाग जिलों के हैं, जिन्हें सुरक्षा एजेंसियां आतंकवाद का गढ़ मानती हैं और यहां के स्थानीय लोग विभिन्न आतंकवादी समूहों में शामिल पाए जाते हैं.

जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत अधिकारियों को अधिकार है कि किसी भी व्यक्ति को बिना सुनवाई के दो वर्षों तक हिरासत में रख सकते हैं.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शोपियां जिले के एक मदरसे के तीन शिक्षकों पर कड़े जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया है. इस मदरसे के छात्रों और पूर्व छात्रों के आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने के बाद उन पर मामला दर्ज किया गया.

इसके पूर्व छात्रों में सज्जाद भट भी शामिल है, जो फरवरी 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला करने का आरोपी है. हमले में बल के 40 जवान शहीद हो गए थे.

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्कूल प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी से संबद्ध है. स्कूल का नाम सिराज उलूम इमाम साहिब है.

उन्होंने कहा कि हमने स्कूल के तीन शिक्षकों अब्दुल अहद भट, रउफ भट और मोहम्मद युनूस वानी पर पीएसए के तहत मामला दर्ज किया है. इस स्कूल के करीब आधा दर्जन अन्य शिक्षकों पर नजर रखी जा रही है.

पढ़ें-रामबाग मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने लश्कर के शीर्ष आतंकी को किया ढेर

आईजीपी ने कहा कि स्कूल के पांच-छह शिक्षकों के व्यवहार पर नजर रखी जा रही है. (सीआरपीसी की धारा 107 के तहत) आपराधिक दंड संहिता (सीआरपीसी) की धारा 107 किसी तरह की शांति भंग होने की आशंका से जुड़ी हुई है.

मूलत: स्कूल जमात ए इस्लामी से संबद्ध है. फिलहाल हम व्यक्तियों पर कार्रवाई कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में यह मदरसा जांच एजेंसियों की नजर में तब आया जब इसके 13 छात्र आतंकवादी संगठनों में शामिल पाए गए.

अधिकारियों ने बताया कि स्कूल में अधिकतर छात्र कुलगाम, पुलवामा और अनंतनाग जिलों के हैं, जिन्हें सुरक्षा एजेंसियां आतंकवाद का गढ़ मानती हैं और यहां के स्थानीय लोग विभिन्न आतंकवादी समूहों में शामिल पाए जाते हैं.

जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत अधिकारियों को अधिकार है कि किसी भी व्यक्ति को बिना सुनवाई के दो वर्षों तक हिरासत में रख सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.