श्रीनगर : सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील वीडियो के खिलाफ सोमवार को चेनाब घाटी और कश्मीर घाटी में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. प्रदर्शनकारियों ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. डीजीपी दिलबाग सिंह के मुताबिक तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के विरोध में चेनाब घाटी क्षेत्र सोमवार को बंद रहा और लोगों ने प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शनकारियों ने डोडा, किश्तवाड़ और रियासी जिले के कुछ हिस्सों में इस्लामिक पैगंबर मुहम्मद को निशाना बनाने वाले वीडियो के खिलाफ रैलियां निकाली.
रियासी और डोडा जिलों के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में लोगों ने बंद का आह्वान किया. इसके बाद पुलिस ने कर्फ्यू लगा दिया. इसके अलावा किश्तवाड़ जिले में अधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर कर्फ्यू लगा दिया. श्रीनगर, पुलवामा, कुपवाड़ा और बडगाम से भी विरोध प्रदर्शनों की सूचना मिली है.
प्रदर्शनाकिरयों ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई और फांसी देने की मांग की. पुलिस ने घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और सांप्रदायिक भेदभाव से जुड़े विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने लोगों को इस वीडियो को साझा नहीं करने की सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इस बीच जम्मू और कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती मुफ्ती नासिर उल इस्लाम शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अपील की है.
ग्रैंड मुफ्ती ने कहा कि कोई भी मुसलमान हमारे प्रिय पैगंबर मुहम्मद (PBUH) के खिलाफ किसी भी अपमानजनक भाषा को बर्दाश्त नहीं करेगा. मुसलमान हमारे पैगंबर का अनादर करने के खिलाफ चुप नहीं रह सकते. उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, जिन्होंने हमारे पैगंबर के खिलाफ बात की है.
उन्होंने कहा,' मैं सभी से अपील करता हूं कि इसके खिलाफ आगामी शुक्रवार को जुमे की नमाज के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करें.'