ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ एबीवीपी का विरोध प्रदर्शन - जम्मू कश्मीर के भिटंडी

जम्मू-कश्मीर के भिटंडी में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दोनों नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की, जिससे वहां तनाव बन गया.

विरोध प्रदर्शन
विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 8:55 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के भिटंडी में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला के आवास के सामने उनका पुतला फूंका, जिससे वहां तनाव बन गया.

पुतला जलाने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पूर्व सीएम और गुपकार समझौते के खिलाफ नारे लगाए गए और फारूक अब्दुल्ला के आवास पर तिरंगा फहराने की कोशिश की.

विरोध प्रदर्शन करते एबीवीपी कार्यकर्ता

इस कारण एबीवीपी कार्यकर्ताओं और नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई और देखते ही देखते माहौल गर्म हो गया.

इस बीच घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और हालात बिगड़ने से बचा लिया.

एबीवीपी के एक कार्यकर्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गुपकार गैंग के लोग लगातार बयान देकर देश के युवाओं को भड़काना चाहते हैं.

पढ़ें - फारूक अब्दुल्ला को नमाज पढ़ने के लिए आवास से बाहर जाने से रोका गया : एनसी

उन्होंने कहा कि जब महबूबा मुफ्ती मुख्यमंत्री थीं, तो उन्हें देश का झंडा पसंद था, लेकिन आज वह कहती हैं कि इसे उठाने वाला कोई नहीं है. वह चीन की मदद से अनुच्छेद 370 को वापस लेंगे.

इस बीच, आम लोग और नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ता मौके पर जमा हो गए और दोनों पक्षों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के भिटंडी में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला के आवास के सामने उनका पुतला फूंका, जिससे वहां तनाव बन गया.

पुतला जलाने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पूर्व सीएम और गुपकार समझौते के खिलाफ नारे लगाए गए और फारूक अब्दुल्ला के आवास पर तिरंगा फहराने की कोशिश की.

विरोध प्रदर्शन करते एबीवीपी कार्यकर्ता

इस कारण एबीवीपी कार्यकर्ताओं और नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई और देखते ही देखते माहौल गर्म हो गया.

इस बीच घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और हालात बिगड़ने से बचा लिया.

एबीवीपी के एक कार्यकर्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गुपकार गैंग के लोग लगातार बयान देकर देश के युवाओं को भड़काना चाहते हैं.

पढ़ें - फारूक अब्दुल्ला को नमाज पढ़ने के लिए आवास से बाहर जाने से रोका गया : एनसी

उन्होंने कहा कि जब महबूबा मुफ्ती मुख्यमंत्री थीं, तो उन्हें देश का झंडा पसंद था, लेकिन आज वह कहती हैं कि इसे उठाने वाला कोई नहीं है. वह चीन की मदद से अनुच्छेद 370 को वापस लेंगे.

इस बीच, आम लोग और नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ता मौके पर जमा हो गए और दोनों पक्षों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.