ETV Bharat / bharat

ऑस्ट्रेलिया में शरणार्थियों पर संकट, संसद के बाहर हुआ विरोध प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया की संसद के बाहर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने सोमवार शरणार्थियों के लिए विरोध प्रदर्शन किया. बैनर और तख्तियों के ऑस्ट्रेलियाई झंडे में लिपटा एक नकली ताबूत रखकर वे प्रदर्शन कर रहे थे.

author img

By

Published : Jul 29, 2019, 9:00 PM IST

ऑस्ट्रेलिया की संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन

कैनबरा: आस्ट्रेलिया में स्थायी संरक्षण वीजा के स्थान पर अस्थायी वीजा व्यवस्था लाये जाने के बाद से शरणार्थियों के भविष्य पर मंडरा रही अनिश्चिता को लेकर यहां संसद के बाहर सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया.

रिफ्यूजी एक्शन कोएलिएशन के प्रवक्ता इयान रिंतौल ने बताया कि सोमवार को ज्यादातर प्रदर्शनकारी प्रदर्शन करने के लिए मेलबर्न से 650 किलोमीटर की दूरी तय कर आये थे.

ऑस्ट्रेलिया की संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन

ये प्रदर्शनकारी इराक, ईरान, श्रीलंका, सूडान, सोमालिया के थे। उनमें म्यामां के रोहिंग्या मुसलमान भी थे. उनमें से ज्यादातर आस्ट्रेलिया में तीन साल या पांच साल के वीजा पर रह रहे हैं जो शरणार्थियों के लिए उपलब्ध है.

पढ़ें-श्रीलंकाई नौसेना ने भारतीय सात मछुआरों को गिरफ्तार किया

2013 में जब कंजरवेटिव सरकार बनी थी तब नौका से पहुंचने वाले शरणार्थियों को आने से रोकने के लिए यह अस्थायी वीजा व्यवस्था लायी गयी थी. जो शरणार्थी नौका से नहीं आते हैं, वे स्थायी संरक्षण वीजा के हकदार होते हैं.

कैनबरा: आस्ट्रेलिया में स्थायी संरक्षण वीजा के स्थान पर अस्थायी वीजा व्यवस्था लाये जाने के बाद से शरणार्थियों के भविष्य पर मंडरा रही अनिश्चिता को लेकर यहां संसद के बाहर सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया.

रिफ्यूजी एक्शन कोएलिएशन के प्रवक्ता इयान रिंतौल ने बताया कि सोमवार को ज्यादातर प्रदर्शनकारी प्रदर्शन करने के लिए मेलबर्न से 650 किलोमीटर की दूरी तय कर आये थे.

ऑस्ट्रेलिया की संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन

ये प्रदर्शनकारी इराक, ईरान, श्रीलंका, सूडान, सोमालिया के थे। उनमें म्यामां के रोहिंग्या मुसलमान भी थे. उनमें से ज्यादातर आस्ट्रेलिया में तीन साल या पांच साल के वीजा पर रह रहे हैं जो शरणार्थियों के लिए उपलब्ध है.

पढ़ें-श्रीलंकाई नौसेना ने भारतीय सात मछुआरों को गिरफ्तार किया

2013 में जब कंजरवेटिव सरकार बनी थी तब नौका से पहुंचने वाले शरणार्थियों को आने से रोकने के लिए यह अस्थायी वीजा व्यवस्था लायी गयी थी. जो शरणार्थी नौका से नहीं आते हैं, वे स्थायी संरक्षण वीजा के हकदार होते हैं.

RESTRICTION SUMMARY: NO ACCESS AUSTRALIA
SHOTLIST:
AUSTRALIA POOL - NO ACCESS AUSTRALIA
Canberra – 29 July 2019
1. Pan across protesters carrying banners and a fake coffin draped in the Australian flag, shouting 'eight years enough'
2. Various of protesters marching and shouting 'eight years enough'
3. Various of protesters marching, carrying fake coffin
4. Protesters carrying fake coffin and shouting 'justice for refugees'
5. Protesters carrying banners and shouting 'we need justice'
6. Protesters waving placards and singing the Australian national anthem
7. Various of protesters carrying banners and listening to speaker with the Australian Parliament in backdrop
STORYLINE:
Hundreds of protesters demonstrated outside the Australian Parliament on Monday.  
They carried a fake coffin draped in an Australian flag, banners and placards and shouted slogans seeking justice for refugees.
The group aimed to bring attention to the uncertain futures many refugees face since Australia replaced permanent protection visas with temporary visas eight years ago.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.