ETV Bharat / bharat

असम मॉब लिंचिंग: असम में डॉक्टर की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

असम में डॉक्टर की भीड़ द्वारा हत्या के बाद पूरे प्रदेश के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन में उतर आए हैं. बता दें कि अस्पताल में मरीज की मृत्यु के बाद भड़के लोगों ने डॉक्टर को पीट-पीटकर मार डाला था.

भीड़ द्वारा हत्या के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 1:03 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 6:53 AM IST

गुवाहाटीः असम के जोरहाट जिले में 1 सितंबर को एक 73 वर्षिय डॉक्टर को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला था. इसके विरोध में पूरे असम राज्य में व्यापक विरोध प्रदर्शन हो किया जा है. राज्य में डॉक्टरों ने 24 घंटो के लिए सेवाएं बंद कर दी हैं. हालांकि आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.

असम के तिनसुकिया, ढुबरी, डीबरुगढ़, तेजपुर और टीओक में डॉक्टर सेवाएं बंद करके विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

भीड़ द्वारा डाक्टर की हत्या के विरोध में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन

डॉक्टरों की मांग है कि आरोपियों को सजा मिले और सरकार डॉक्टरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे.

पढ़ें-असम : चाय बागान कर्मियों ने डॉक्टर को पीट-पीट कर मार डाला

मामला जोरहाट जिले के टीओक चाय बागान (Teok Tea Estate) अस्पताल का है. यहां सोमरा माझी नाम के एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने गुस्से में अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की.

घटना के संबंध में जोरहाट जिले की उपायुक्त रोशनी अपरंजी कोराटी ने बताया कि सोमरा माझी की मौत के बाद उसके साथियों ने 73 वर्षीय डॉक्टर देबेन दत्ता की कथित तौर पर पिटाई की.

बाद में उन्हें जोरहाट चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल स्थानांतरित किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

गुवाहाटीः असम के जोरहाट जिले में 1 सितंबर को एक 73 वर्षिय डॉक्टर को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला था. इसके विरोध में पूरे असम राज्य में व्यापक विरोध प्रदर्शन हो किया जा है. राज्य में डॉक्टरों ने 24 घंटो के लिए सेवाएं बंद कर दी हैं. हालांकि आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.

असम के तिनसुकिया, ढुबरी, डीबरुगढ़, तेजपुर और टीओक में डॉक्टर सेवाएं बंद करके विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

भीड़ द्वारा डाक्टर की हत्या के विरोध में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन

डॉक्टरों की मांग है कि आरोपियों को सजा मिले और सरकार डॉक्टरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे.

पढ़ें-असम : चाय बागान कर्मियों ने डॉक्टर को पीट-पीट कर मार डाला

मामला जोरहाट जिले के टीओक चाय बागान (Teok Tea Estate) अस्पताल का है. यहां सोमरा माझी नाम के एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने गुस्से में अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की.

घटना के संबंध में जोरहाट जिले की उपायुक्त रोशनी अपरंजी कोराटी ने बताया कि सोमरा माझी की मौत के बाद उसके साथियों ने 73 वर्षीय डॉक्टर देबेन दत्ता की कथित तौर पर पिटाई की.

बाद में उन्हें जोरहाट चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल स्थानांतरित किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Intro:Body:

Massive protest going on All across the State against the mob lynching of 73 years old doctor from Teok tea garden of jorhat distrcit Assam. To show the solidarity, Doctors from the State shuts down thier services for 24 hours though the emergency servieve will continue. 



The doctors from Tinsukia, Dhubri, Dibrugarh, Tezpur and Teok are protesting in their respective medical institites by closing down the services. 





The doctors are demanding punishment of the culprits and also government to ensure the safety of the doctors. 


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 6:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.