गुवाहाटीः असम के जोरहाट जिले में 1 सितंबर को एक 73 वर्षिय डॉक्टर को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला था. इसके विरोध में पूरे असम राज्य में व्यापक विरोध प्रदर्शन हो किया जा है. राज्य में डॉक्टरों ने 24 घंटो के लिए सेवाएं बंद कर दी हैं. हालांकि आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.
असम के तिनसुकिया, ढुबरी, डीबरुगढ़, तेजपुर और टीओक में डॉक्टर सेवाएं बंद करके विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
डॉक्टरों की मांग है कि आरोपियों को सजा मिले और सरकार डॉक्टरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे.
पढ़ें-असम : चाय बागान कर्मियों ने डॉक्टर को पीट-पीट कर मार डाला
मामला जोरहाट जिले के टीओक चाय बागान (Teok Tea Estate) अस्पताल का है. यहां सोमरा माझी नाम के एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने गुस्से में अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की.
घटना के संबंध में जोरहाट जिले की उपायुक्त रोशनी अपरंजी कोराटी ने बताया कि सोमरा माझी की मौत के बाद उसके साथियों ने 73 वर्षीय डॉक्टर देबेन दत्ता की कथित तौर पर पिटाई की.
बाद में उन्हें जोरहाट चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल स्थानांतरित किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.