नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के मौजपुर इलाके में सीएए के विरोध में रविवार को दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई. वहीं नॉर्थ-ईस्ट जिले के जाफराबाद इलाके में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में महिलाओं ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचकर प्रदर्शन किया. सुरक्षा के मद्देनजर जाफराबाद मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है.
बता दें यह प्रदर्शन धीरे धीरे अग्र रूप धरता जा रहा है. मौजपुर इलाके में दो गुटों के बीच पथराव हुआ. उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.
गौरतलब है कि जाफराबाद मेट्रो स्टेशन क्षेत्र में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ महिलाओं ने प्रदर्शन किया. इसके चलते भारी सुरक्षा बलों की तैनात की गई है.
जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के सामने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने वाली महिलाएं बीच सड़क पर ही बैठ गईं. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ में शामिल महिलाओं को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी महिलाएं और पुरुष सड़क पर ही बैठकर विरोध जताने लगे.
पढ़ें : शाहीन बाग में कई दिनों से प्रदर्शन जारी, अब तक वार्ताकार की वार्ता रही बेनतीजा
इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा.