लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारने का मामला सामने आया है. राजधानी के पीजीआई कोतवाली अंतर्गत सेक्टर-14 बरौली क्रॉसिंग निवासी दुर्गेश यादव का उसी के साथियों से पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के दौरान ही उसके साथी ने गोली चला दी. गोली पेट में लगी जिससे दुर्गेश यादव घायल हो गया. इसके बाद आनन-फानन में उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक दुर्गेश यादव गोरखपुर का रहने वाला बताया जा रहा है.
दरअसल, मनीष यादव और दुर्गेश यादव आपस में मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं. दुर्गेश यादव गोरखपुर का रहने वाला है तो वहीं आरोपी मनीष यादव फिरोजाबाद का रहने वाला है. दरअसल जिस मकान के बाहर गोली चली है वह अजय यादव का बताया जा रहा है, जो गृह विभाग उत्तर प्रदेश शासन में कार्यरत हैं. वारदात के समय दुर्गेश यादव और मनीष यादव के साथ उनका एक अन्य साथी भी मकान में मौजूद था. पुलिस के अनुसार पैसे के आपसी लेनदेन के चलते मनीष यादव और दुर्गेश यादव के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद मनीष यादव ने गोली चला दी. घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने साथी के साथ मौका-ए-वारदात से फरार हो गया.
इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दुर्गेश यादव को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस के हिसाब से यह पूरा वाकया पैसे के आपसी लेनदेन का बताया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.