ETV Bharat / bharat

झारखंड में बीजेपी के लिये कड़ा मुकाबला, विपक्ष का गठबंधन है अहम कारण - Jharkhand assembly election

साल 2000 में बिहार से अलग होने के बाद झारखंड एक अलग राज्य बन गया. राज्य गठन के बाद से यहां तीन विधानसभा चुनाव हुए हैं. 2019 में भी विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं, जिसके नतीजे 23 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. इसी बीच गत दिनों हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से विपक्ष नए जोश में दिख रहा है. इसके पीछे दो मुख्य कारण हैं.

etvbharat
झारखंड चुनाव
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 11:06 AM IST

पहला कारण, महाराष्ट्र में मौजूद गठबंधन सरकार की ही तर्ज पर, झारखंड में भी जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी को यकीन है, कि अगर बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में भी सामने आई, तो भी ये तीनों दल गठबंधन सरकार बनाने में कामयाब हो जायेंगे. इनकी उम्मीदों को हवा देने में सिर्फ बीजेपी के खिलाफ वोट का इकट्ठा होना कारण नहीं है. इन दलों ने हाल ही में बीजपी से सीट बंटवारे पर असहमति के चलते नाता तोड़ने वाली ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (AJSU) पर भी अपनी उम्मीदें टिका रखी हैं.

वोट प्रतिशत का गिरना एक बड़ी चिंता
दूसरा, हरियाणा के चुनावी नतीजों ने इस बात को भी बल दिया है कि, हाल के आम चुनावों में बीजेपी ने जो वोट प्रतिशत हासिल किया था, उसमें गिरावट आयेगी. इसके कारण पार्टी की सीटों में भी कमी आयेगी. हरियाणा में बीजेपी का वोट प्रतिशत आम चुनावों के 58% के आंकड़े से गिरकर, विधानसभा चुनावों में 36% पर पहुंच गया था. विपक्षी दलों के गठबंधन को झारखंड में भी बीजेपी के वोट प्रतिशत के गिरने की उम्मीद है. लोकसभा चुनावों में बीजपी-एजेएसयू गठबंधन को 56% वोट मिले थे.

jharkhand election
झारखंड विधानसभा चुनावों का इतिहास और राज्य की जनसांख्यकीय

BJP को गठबंधन देगा चुनौती
झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष, हेमंत सोरेन का कहना है कि, बीजेपी के लिये कई और खतरे की घंटियां हैं. उनका कहना है कि 'विवादित भूमि अधिग्रहण बिल के कारण, गिरीजन, पार्टी से खासे नाराज हैं. इसके साथ ही जंगल अधिकार अधिनियम-2006 में बदलाव से करीब 12 लाख गिरीजनों को अपनी जंगल की जमीनों से हाथ धोना पड़ा है.' हेमंत सोरेन, जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन के साझा मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं. जेएमएम 43 सीटों पर, कांग्रेस 31 और आरजेडी 7 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

गिरीजन और नॉन-गिरिजन के मुद्दे को भुनाने के लिये, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं कि पार्टी ने पहली बार, राज्य में गिरीजन समुदाय का मुख्यमंत्री होने के प्रचलन को तोड़ा है. मौजूदा मुख्यमंत्री, रघुबर दास जो ओबीसी हैं, राज्य के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो गिरीजन समुदाय के बाहर के हैं. ये तब महत्वपूर्ण होता है जबकि, झारखंड की संरचना करते समय गिरीजन बहुल इलाके को बिहार से अलग किया गया था.

इसके अलावा, विपक्षी दल राज्य के मुस्लिम समुदाय को रिझाने में लगे हैं. बीजेपी सरकार के कार्यकाल में राज्य में लिंचिंग के कई मामले सामने आये, जिसके चलते मुस्लिम समुदाय ने विपक्ष की तरफ रुख कर लिया. धर्म परिवर्तन को लेकर बीजेपी सरकार द्वारा कानून सख्त करने के कारण, इसाई धर्म को लोगों ने भी विपक्ष का दामन थाम लिया है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, रामेश्वर उरांव बीजेपी के हार के और भी कारण मानते हैं. उनका कहना है कि 'हाल के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने बालाकोट हमले के बाद राष्ट्रवाद के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ा. इसके कारण असल मुद्दों पर लोगों का ध्यान नहीं गया. वहीं इस समय वोटरों के दिमाग में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, आर्थिक मंदी जैसे मुद्दे छाये हुए हैं. इन सबके कारण रघुबर दास सरकार के पांच सालों के खिलाफ विरोध की लहर भी है.'

इसके उलट बीजेपी, रघुबर दास सरकार के पांच सालों के शासन को उसका सबसे बड़ा हथियार मानती है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मन गिलुआ का कहना है कि 'राज्य बनने के 19 साल बाद भी, झारखंड में कभी एक पार्टी की सरकार नहीं रही. पिछले मुख्यमंत्रियों के आधे अधूरे कार्यकालों के मुकाबले, रघुबर दास एकमात्र मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया है. वो ऐसा करने में इसलिये कामयाब हुए क्योंकि उन्होंने गिरीजनों के साथ समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर काम किया.'

गिलुआ, जो खुद गिरीजन हैं, जेएमएम पर गिरीजनों को धोखा देने का आरोप लगाते हैं. वो कहते हैं कि 'जेएमएम को राज्य बनाने का विरोध करने वाली कांग्रेस और आरजेडी के साथ गठबंधन करता देख गिरीजन खुद को ठगा महसूस करते हैं.'

बीजेपी सरकार द्वारा गिरीजनों के विकास के लिये उठाये गये कदमों के बारे में गिलुआ कहते हैं कि 'दिसंबर 2014 में सरकार बनने के तुरंत बाद, आदिवासी विकास के फंड को 12,000 करोड़ से बढ़ाकर 21,000 करोड़ रुपये कर दिया गया था. सरकार ने राज्य की संस्कृति की रक्षा के लिये आदिवासी गांवों को लगातार मदद दी है. इसी काम के लिये पांच लाख के अनुदान वाली आदिवासी ग्राम विकास समितियों का गठन किया गया.'

लेकिन, बीजेपी विपक्ष द्वारा लैंड ओनरशिप कानून में बदलावों को मुद्दा बनाकर, गिरीजनों को अपनी तरफ करने की कोशिशों पर भी ध्यान दे रही है. हालांकि, फिलहाल रघुबर दास की सरकार ने इन बदलावों को लागू नहीं किया है. लेकिन आम धारणा है कि सरकार ब्रिटिश काल के उन कानूनों में बदलाव लायेगी, जिनके चलते गिरीजनों को जंगल की जमीन का मालिकाना हक मिलता रहा है.

हालांकि, बीजेपी गिरीजन वोट के अपने साथ होने की बात तो कह रही है, लेकिन वो मुख्यता, राज्य की राजनीति में गिरीजनों के बढ़ते प्रभाव के खिलाफ रहे ओबीसी और सवर्ण वोट बैंक के विपरीत ध्रुवीकरण की आस लगाये हैं. कांग्रेस के जेएमएम से गठबंधन के चलते सवर्ण वोट बैंक के उससे छिटक कर बीजेपी की तरफ जाने के संकेत मिल रहे हैं. मौजूदा मुख्यमंत्री के ओबीसी होने के बावजूद बीजेपी के लिये ओबेसी वोट बैंक को साध पाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है.

राजनीतिक विशलेषकों का कहना है कि, AJSU के एनडीए से अलग होने के कारण बीजेपी को झटका लगा है, क्योंकि 11% फीसदी ओबीसी कुर्मी समुदाय में, एजेएसयू की अच्छी पकड़ है. छोटानागपुर के केंद्र में कुर्मी समुदाय आबादी का 30% है. अपने चुनावी वादों में एजेएसयू ने कुर्मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का वादा किया है. AJSU ने 27 सीटों पर बीजेपी के खिलाफ अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं.

बीजेपी के लिये और भी परेशानयां हैं. चुनावों से पहले पार्टी ने कांग्रेस और जेएमएम से आने वाले कई नेताओं को पार्टी में शामिल किया. इनमें से 8 को टिकट भी दे दिया है. जहां एक तरफ महाराष्ट्र में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से आये ऐसे दलबदलू नेताओं की चुनावी हार ने झारखंड में ऐसे नेताओं पर दांव लगाने को सवालों में ला दिया है, वहीं इस कदम से पार्टी के पुराने नेता और कार्यकर्ता भी ज्यादा खुश नहीं हैं.

इससे लड़ने के लिये बीजेपी कांग्रेस और जेएमएम के रिश्तों की तल्खी पर दांव लगा रही है. पार्टी के झारखंड प्रभारी, सुदान सिंह का कहना है कि, 'पहले भी प्रभाव और विरोधी सामाजिक दृष्टिकोण ने जेएमएम और कांग्रेस के साझा उम्मीदवारों का खेल खराब किया है.'

किसानों को हर साल 6,000 रुपये का अनुदान देने वाली प्रधानमंत्री किसान योजना से बीजेपी राज्य के किसानों के अपनी तरफ आने की उम्मीद लगाये है. ये योजना राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के अतिरिक्त है, जिसमें सरकार किसानों को प्रति एकड़ 5,000 रुपये का अनुदान देती है. राज्य में माओवादी गतिविधियों पर तकरीबन काबू पाना भी बीजेपी, अपनी सरकार की एक बड़ी कामयाबी मानती है.

विपक्षी एकता को मजाक बताते हुए बीजेपी के एक नेता कहते हैं कि, 'छह महीने पहले आम चुनावों के दौरान भी विपक्ष एकजुट हुआ था. इसके बावजूद वो 14 में से मात्र दो लोकसभा सीटों पर ही जीत पाया. इसके अलावा, 10-12 सीटों पर AJSU बीजेपी के खिलाफ वोट को बांटने का काम करेगा.' हालांकि, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष का मत अलग है, वो कहते हैं कि 'जहां एक तरफ बीजेपी के खिलाफ वोट जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन के साथ लामबंद होगा, वहीं एजेएसयू बीजेपी के वोट काटने का काम करेगी.'

तमाम राजनीतिक हालातों के मद्देनजर पांच चरणों में हो रहे झारखंड विधानसभा चुनाव का मुकाबला और रोचक हो गया है. बहरहाल, लोगों के मन में क्या है, इसका खुलासा 23 दिसंबर को नतीजे आने के बाद ही हो सकेगा.

(लेखक-राजीव राजन)

पहला कारण, महाराष्ट्र में मौजूद गठबंधन सरकार की ही तर्ज पर, झारखंड में भी जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी को यकीन है, कि अगर बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में भी सामने आई, तो भी ये तीनों दल गठबंधन सरकार बनाने में कामयाब हो जायेंगे. इनकी उम्मीदों को हवा देने में सिर्फ बीजेपी के खिलाफ वोट का इकट्ठा होना कारण नहीं है. इन दलों ने हाल ही में बीजपी से सीट बंटवारे पर असहमति के चलते नाता तोड़ने वाली ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (AJSU) पर भी अपनी उम्मीदें टिका रखी हैं.

वोट प्रतिशत का गिरना एक बड़ी चिंता
दूसरा, हरियाणा के चुनावी नतीजों ने इस बात को भी बल दिया है कि, हाल के आम चुनावों में बीजेपी ने जो वोट प्रतिशत हासिल किया था, उसमें गिरावट आयेगी. इसके कारण पार्टी की सीटों में भी कमी आयेगी. हरियाणा में बीजेपी का वोट प्रतिशत आम चुनावों के 58% के आंकड़े से गिरकर, विधानसभा चुनावों में 36% पर पहुंच गया था. विपक्षी दलों के गठबंधन को झारखंड में भी बीजेपी के वोट प्रतिशत के गिरने की उम्मीद है. लोकसभा चुनावों में बीजपी-एजेएसयू गठबंधन को 56% वोट मिले थे.

jharkhand election
झारखंड विधानसभा चुनावों का इतिहास और राज्य की जनसांख्यकीय

BJP को गठबंधन देगा चुनौती
झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष, हेमंत सोरेन का कहना है कि, बीजेपी के लिये कई और खतरे की घंटियां हैं. उनका कहना है कि 'विवादित भूमि अधिग्रहण बिल के कारण, गिरीजन, पार्टी से खासे नाराज हैं. इसके साथ ही जंगल अधिकार अधिनियम-2006 में बदलाव से करीब 12 लाख गिरीजनों को अपनी जंगल की जमीनों से हाथ धोना पड़ा है.' हेमंत सोरेन, जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन के साझा मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं. जेएमएम 43 सीटों पर, कांग्रेस 31 और आरजेडी 7 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

गिरीजन और नॉन-गिरिजन के मुद्दे को भुनाने के लिये, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं कि पार्टी ने पहली बार, राज्य में गिरीजन समुदाय का मुख्यमंत्री होने के प्रचलन को तोड़ा है. मौजूदा मुख्यमंत्री, रघुबर दास जो ओबीसी हैं, राज्य के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो गिरीजन समुदाय के बाहर के हैं. ये तब महत्वपूर्ण होता है जबकि, झारखंड की संरचना करते समय गिरीजन बहुल इलाके को बिहार से अलग किया गया था.

इसके अलावा, विपक्षी दल राज्य के मुस्लिम समुदाय को रिझाने में लगे हैं. बीजेपी सरकार के कार्यकाल में राज्य में लिंचिंग के कई मामले सामने आये, जिसके चलते मुस्लिम समुदाय ने विपक्ष की तरफ रुख कर लिया. धर्म परिवर्तन को लेकर बीजेपी सरकार द्वारा कानून सख्त करने के कारण, इसाई धर्म को लोगों ने भी विपक्ष का दामन थाम लिया है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, रामेश्वर उरांव बीजेपी के हार के और भी कारण मानते हैं. उनका कहना है कि 'हाल के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने बालाकोट हमले के बाद राष्ट्रवाद के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ा. इसके कारण असल मुद्दों पर लोगों का ध्यान नहीं गया. वहीं इस समय वोटरों के दिमाग में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, आर्थिक मंदी जैसे मुद्दे छाये हुए हैं. इन सबके कारण रघुबर दास सरकार के पांच सालों के खिलाफ विरोध की लहर भी है.'

इसके उलट बीजेपी, रघुबर दास सरकार के पांच सालों के शासन को उसका सबसे बड़ा हथियार मानती है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मन गिलुआ का कहना है कि 'राज्य बनने के 19 साल बाद भी, झारखंड में कभी एक पार्टी की सरकार नहीं रही. पिछले मुख्यमंत्रियों के आधे अधूरे कार्यकालों के मुकाबले, रघुबर दास एकमात्र मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया है. वो ऐसा करने में इसलिये कामयाब हुए क्योंकि उन्होंने गिरीजनों के साथ समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर काम किया.'

गिलुआ, जो खुद गिरीजन हैं, जेएमएम पर गिरीजनों को धोखा देने का आरोप लगाते हैं. वो कहते हैं कि 'जेएमएम को राज्य बनाने का विरोध करने वाली कांग्रेस और आरजेडी के साथ गठबंधन करता देख गिरीजन खुद को ठगा महसूस करते हैं.'

बीजेपी सरकार द्वारा गिरीजनों के विकास के लिये उठाये गये कदमों के बारे में गिलुआ कहते हैं कि 'दिसंबर 2014 में सरकार बनने के तुरंत बाद, आदिवासी विकास के फंड को 12,000 करोड़ से बढ़ाकर 21,000 करोड़ रुपये कर दिया गया था. सरकार ने राज्य की संस्कृति की रक्षा के लिये आदिवासी गांवों को लगातार मदद दी है. इसी काम के लिये पांच लाख के अनुदान वाली आदिवासी ग्राम विकास समितियों का गठन किया गया.'

लेकिन, बीजेपी विपक्ष द्वारा लैंड ओनरशिप कानून में बदलावों को मुद्दा बनाकर, गिरीजनों को अपनी तरफ करने की कोशिशों पर भी ध्यान दे रही है. हालांकि, फिलहाल रघुबर दास की सरकार ने इन बदलावों को लागू नहीं किया है. लेकिन आम धारणा है कि सरकार ब्रिटिश काल के उन कानूनों में बदलाव लायेगी, जिनके चलते गिरीजनों को जंगल की जमीन का मालिकाना हक मिलता रहा है.

हालांकि, बीजेपी गिरीजन वोट के अपने साथ होने की बात तो कह रही है, लेकिन वो मुख्यता, राज्य की राजनीति में गिरीजनों के बढ़ते प्रभाव के खिलाफ रहे ओबीसी और सवर्ण वोट बैंक के विपरीत ध्रुवीकरण की आस लगाये हैं. कांग्रेस के जेएमएम से गठबंधन के चलते सवर्ण वोट बैंक के उससे छिटक कर बीजेपी की तरफ जाने के संकेत मिल रहे हैं. मौजूदा मुख्यमंत्री के ओबीसी होने के बावजूद बीजेपी के लिये ओबेसी वोट बैंक को साध पाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है.

राजनीतिक विशलेषकों का कहना है कि, AJSU के एनडीए से अलग होने के कारण बीजेपी को झटका लगा है, क्योंकि 11% फीसदी ओबीसी कुर्मी समुदाय में, एजेएसयू की अच्छी पकड़ है. छोटानागपुर के केंद्र में कुर्मी समुदाय आबादी का 30% है. अपने चुनावी वादों में एजेएसयू ने कुर्मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का वादा किया है. AJSU ने 27 सीटों पर बीजेपी के खिलाफ अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं.

बीजेपी के लिये और भी परेशानयां हैं. चुनावों से पहले पार्टी ने कांग्रेस और जेएमएम से आने वाले कई नेताओं को पार्टी में शामिल किया. इनमें से 8 को टिकट भी दे दिया है. जहां एक तरफ महाराष्ट्र में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से आये ऐसे दलबदलू नेताओं की चुनावी हार ने झारखंड में ऐसे नेताओं पर दांव लगाने को सवालों में ला दिया है, वहीं इस कदम से पार्टी के पुराने नेता और कार्यकर्ता भी ज्यादा खुश नहीं हैं.

इससे लड़ने के लिये बीजेपी कांग्रेस और जेएमएम के रिश्तों की तल्खी पर दांव लगा रही है. पार्टी के झारखंड प्रभारी, सुदान सिंह का कहना है कि, 'पहले भी प्रभाव और विरोधी सामाजिक दृष्टिकोण ने जेएमएम और कांग्रेस के साझा उम्मीदवारों का खेल खराब किया है.'

किसानों को हर साल 6,000 रुपये का अनुदान देने वाली प्रधानमंत्री किसान योजना से बीजेपी राज्य के किसानों के अपनी तरफ आने की उम्मीद लगाये है. ये योजना राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के अतिरिक्त है, जिसमें सरकार किसानों को प्रति एकड़ 5,000 रुपये का अनुदान देती है. राज्य में माओवादी गतिविधियों पर तकरीबन काबू पाना भी बीजेपी, अपनी सरकार की एक बड़ी कामयाबी मानती है.

विपक्षी एकता को मजाक बताते हुए बीजेपी के एक नेता कहते हैं कि, 'छह महीने पहले आम चुनावों के दौरान भी विपक्ष एकजुट हुआ था. इसके बावजूद वो 14 में से मात्र दो लोकसभा सीटों पर ही जीत पाया. इसके अलावा, 10-12 सीटों पर AJSU बीजेपी के खिलाफ वोट को बांटने का काम करेगा.' हालांकि, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष का मत अलग है, वो कहते हैं कि 'जहां एक तरफ बीजेपी के खिलाफ वोट जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन के साथ लामबंद होगा, वहीं एजेएसयू बीजेपी के वोट काटने का काम करेगी.'

तमाम राजनीतिक हालातों के मद्देनजर पांच चरणों में हो रहे झारखंड विधानसभा चुनाव का मुकाबला और रोचक हो गया है. बहरहाल, लोगों के मन में क्या है, इसका खुलासा 23 दिसंबर को नतीजे आने के बाद ही हो सकेगा.

(लेखक-राजीव राजन)

Intro:Body:

2000 में राज्य बनने के बाद से झारखंड ने तीन चुनाव देखे हैं. हाल ही में आये हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों ने विपक्ष में नया जोश भर दिया है. इसके पीछे दो मुख्य कारण हैं.



1.      महाराष्ट्र में मौजूद गठबंधन सरकार की ही तर्ज पर, झारखंड में भी जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी को यकीन है कि अगर बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में भी सामने आई, तो भी ये तीनों दल गठबंधन सरकार बनाने में कामयाब हो जायेंगे. इनकी उम्मीदों को हवा देने में सिर्फ बीजेपी के खिलाफ वोट का इकट्ठा  होना कारण नहीं है. इन दलों ने हाल ही में बीजपी से सीट बंटवारे पर असहमति के चलते नाता तोड़ने वाली ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन पर भी अपनी उम्मीदें टिका रखी हैं. 

2.      हरियाणा के चुनावी नतीजों ने इस बात को भी बल दिया है कि, हाल के आम चुनावों में बीजेपी ने जो वोट प्रतिशत हासिल किया था, उसमें गिरावट आयेगी जिसके चलते पार्टी की सीटों में भी कमी आयेगी.हरियाणा में बीजेपी का वोट प्रतिशत आम चुनावों के 58% के आंकड़े से गिरकर, विधानसभा चुनावों में 36% पर पहुंच गया था.विपक्षी दलों के गठबंधन को झारखंड में भी बीजेपी के वोट प्रतिशत के गिरने की उम्मीद है. लोक सभा चुनावों में बीजपी-एजेएसयू गठबंधन को 56% वोट मिले थे. 

झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष, हेमंत सोरेन का कहना है कि, बीजेपी के लिये कई और खतरे की घंटियां हैं. उनका कहना है कि 'विवादित भूमि अधिग्रहण बिल के कारण, गिरीजन, पार्टी से खासे नाराज हैं.इसके साथ ही जंगल अधिकार अधिनियम-2006 में बदलाव से करीब 12 लाख गिरीजनों को अपनी जंगल की जमीनों से हाथ धोना पड़ा है.'  हेमंत सोरेन, जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन के साझा मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं. जेएमएम 43 सीटों पर, कांग्रेस 31 और आरजेडी 7 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

गिरीजन औऱ नॉन गिरिजन के मुद्दे को भुनाने के लिये, जेएमएम के नेता बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं कि पार्टी ने पहली बार, राज्य में गिरीजन समुदाय का मुख्यमंत्री होने के प्रचलन को तोड़ा है. मौजूदा मुख्यमंत्री, रघुवर दास जो ओबीसी हैं, राज्य के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो गिरीजन समुदाय के बाहर के हैं. ये तब महत्वपूर्ण होता है जबकि, झारखंड की संरचना करते समय गिरीजन बहुल्य इलाके को बिहार से अलग किया गया था. 

इसके अलावा, विपक्षी दल राज्य के मुस्लिम समुदाय को रिझाने में लगे हैं. बीजेपी सरकार के कार्यकाल में राज्य में लिंचिंग के कई मामले सामने आये, जिसके चलते मुस्लिम समुदाय ने विपक्ष की तरफ रुख कर लिया. धर्म परिवर्तन को लेकर बीजेपी सरकार द्वारा कानून सख्त करने के कारण, इसाई धर्म को लोगों ने भी विपक्ष का दामन थाम लिया है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, रामेश्वर ओरोन बीजेपी के हार के और भी कारण मानते हैं. उनका कहना है कि 'हाल के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने बालाकोट हमले के बाद राष्ट्रवाद के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ा. इसके काऱण असल मुद्दों पर लोगों का ध्यान नही गया.  वहीं इस समय वोटरों के दिमाग में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, आर्थिक मंदी जैसे मु्द्दे छाये हुए है. इन सब के कारण रघुबर दास सरकार के पांच सालों के खिलाफ विरोध की लहर भी है.' 

इसके उलट बीजेपी, रघुबर दास सरकार के पांच सालों के शासन को उसका सबसे बड़ा हथियार मानती है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मन गिलुआ का कहना है कि 'राज्य बनने के 19 साल बाद भी, झारखंड में कभी एक पार्टी की सरकार नही रही. पिछले मुख्यमंत्रियों के आधे अधूरे कार्यकालों के मुकाबले, रघुबर दास एक मात्र मुख्यमंत्री हैं,जिन्होने अपना कार्यकाल पूरा किया है. और वो ये करने में कामयाब इसलिये हुए क्योंकि उन्होंने गिरीजनों के साथ समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर काम किया.' 

गिलुआ, जो खुद गिरीजन हैं, जेएमएम पर गिरीजनों को धोखा देने का आरोप लगाते हैं. वो कहते हैं कि 'जेएमएम को राज्य बनाने का विरोध करने वाली कांग्रेस औऱ आरजेडी के साथ गठबंधन करता देख गिरीजन खुद को ठगा महसूस करते हैं. '

बीजेपी सरकार द्वारा गिरीजनों के विकास के लिये उठाये गये कदमों के बारे में गिलुआ कहते हैं कि 'दिसंबर 2014 में सरकार बनने के तुरंत बाद, आदिवासी विकास के फंड को 12,000 करोड़ से बड़ाकर 21,000 करोड़ कर दिया गया था.सरकार ने राज्य की संस्कृति की रक्षा के लिये आदिवासी गांवों को लगातार मदद दी है. इसी काम के लिये पांच लाख के अनुदान वाली आदिवासी ग्राम विकास समितियों का गठन किया गया.' 

लेकिन, बीजेपी विपक्ष द्वारा लैंड ओनरशिप कानून में बदलावों को मुद्दा बनाकर, गिरीजनों को अपनी तरफ करने की कोशिशों पर भी ध्यान दे रही है. हालांकि फिलहाल, दास सरकार ने इन बदलावों को नही किया है, लेकिन आम धारणा है कि सरकार ब्रिटिश काल के उन कानूनों में बदलाव लायेगी, जिनके चलते गिरीजनों को जंगल की जमीन का मालिकाना हक मिलता रहा है. 

हालांकि, बीजेपी गिरीजन वोट के अपने साथ होने की बात तो कह रही है, लेकिन वो मुख्यता, राज्य की राजनीति में गिरीजनों के बढ़ते प्रभाव के खिलाफ रहे ओबीसी और सवर्ण वोट बैंक के विपरीत ध्रुवीकरण की आस लगाये हैं. कांग्रेस के जेएमएम से गठबंधन के चलते सवर्ण वोट बैंके के उससे छिटक कर बीजेपी की तरफ जाने के संकेत मिल रहे हैं. मौजूदा मुख्यमंत्री के ओबीसी होने के बावजूद बीजेपी के लिये ओबेसी वोट बैंक को साध पाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है.  

राजनीतिक विशलेषकों का कहना है कि, एजएसयू के एनडीए से अलग होने के कारण बीजेपी को झटका लगा है, क्योंकि 11% फीसदी ओबीसी कुर्मी समुदाय में, एजेएसयू की अच्छी पकड़ है. छोटानागपुर के केंद्र में कुर्मी समुदाय आबादी का 30% है. अपने चुनावी वादों में एजेएसयू ने कुर्मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शआमिल करने का वादा किया है. एजेएसयू ने 27 सीटों पर बीजेपी के खिलाफ अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं.

बीजेपी के लिये और भी परेशानयां हैं. चुनावों से पहले पार्टी ने कांग्रेस और जेएमएम से आने वाले कई नेताओँ को पार्टी में शामिल किया और इनमे से 8 को टिकट भी दे दिया है. जहां एक तरफ महाराष्ट्र में कांग्रेस एनसीपी से आये ऐसे दलबदलू नेताओँ की चुनावी हार ने झारखंड में ऐसे नेताओं पर दांव लगाने को सवालों में ला दिया है, वहीं इस कदम से पार्टी के पुराने नेता और कार्यकर्ता भी ज्यादा खुश नही हैं.

इससे लड़ने के लिये बीजेपी कांग्रेस और जेएमएम के रिश्तों की तल्खी पर दांव लगा रही है. पार्टी के झारखंड प्रभारी, सुदान सिंह का कहना है कि, 'पहले भी प्रभाव और विरोधी सामाजिक दृष्टिकोण ने जेएमएम और कांग्रेस के साझा उम्मीदवारों का खेल खराब किया है.'

किसानों को हर साल 6,000 रुपये का अनुदान देने वाली प्रधानमंत्री किसान योजना से बीजेपी राज्य के किसानों के अपनी तरफ आने की उम्मीद लगाये है. ये योजना राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के अतिरिक्त है, जिसमे सरकार किसानों को प्रति एकड़ 5,000 रुपये का अनुदान देती है. राज्य में माओवादी गतिविधियों पर तकरीबन काबू पाना भी बीजेपी, अपनी सरकार की एक बड़ी कामयाबी मानती है.

विपक्षी एकता को मजाक बताते हुए बीजेपी के एक नेता कहते हैं कि, 'छह महीने पहले आम चुनावों के दौरान भी विपक्ष एकजुट हुआ था. इसके बावजूद वो 14 में से मात्र 2 लोक सभा सीटों पर ही जीत पाया. इसके अलावा, 10-12 सीटों पर एजेएसयू बीजेपी के खिलाफ वोट को बांटने का काम करेगा.' आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष का हांलाकि अलग मत है, वो कहते हैं कि 'जहां एक तरफ बीजेपी के खिलाफ वोट जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन के साथ लामबंद होगा, वहीं एजेएसयू बीजेपी के वोट काटने का काम करेगी.'

झारखंड चुनावों के पांच चरणों में होने से यह मुकाबला औऱ रोचक हो गया है. लोगों के मन में क्या है, इसका खुलासा 23 दिसंबर को नतीजे आने के बाद ही हो सकेगा.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.