ETV Bharat / bharat

नारदा मामलाः CBI ने बंगाल के मंत्री और IPS ऑफिसर के वॉइस सैंपल टेस्ट किए - voice sample test of minister of WB

नारदा टेप स्कैम मामले में पश्चिम बंगाल के सीएम के वॉइस सैंपल लिए गए हैं. साथ ही आईपीएस अधिकारी के भी वॉइस सैंपल CBI द्वारा लिए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पश्चिम बंगाल पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 10:59 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 5:38 AM IST

नई दिल्लीः सीबीआई ने नारदा टेप रिकॉर्ड मामले में पश्चिम बंगाल पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी और एक IPS ऑफिसर के वॉइस सैंपल लिए. यह जानकारी केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों से मिली.

गौरतलब है कि मुखर्जी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के उन दस नेताओं और मंत्रियों में शामिल हैं, जिन्हें कथित तौर पर नारदा स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में नकदी स्वीकार करते हुए वॉयस सैंपल परीक्षण के लिए CBI (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन) ने बुलाया है.

बता दें कि यह वॉइस सैंपल टेस्ट वरिष्ठ आईपीएस ऑफिसर एसएमएच मिर्जा के लिए किया गया जो कि बर्दवान जिले के पुलिस अधीक्षक थे.

आपको बता दें नारदा न्यूज के सैमुअल मैथ्यू ने 2014 में स्टिंग ऑपरेशन किया था.

स्टिंग ऑपरेशन के इस वीडियो में टीएमसी के वरिष्ठ नेताओं से मिलते जुलते लोग लाभ के बदले एक काल्पनिक कंपनी के प्रतिनिधियों से पैसा लेते हुए नजर आए थे.

पढ़ेंः बैंक घोटाला: कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी की ईडी हिरासत 4 दिन और बढ़ी

इस वीडियो ने हंगामा तब मचाया जब 2016 में राज्य विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इसे जारी किया गया था.

घोटाले के सिलसिले में वॉयस सैंपल के टेस्ट के लिए तृणमूल कांग्रेस के सांसद प्रसून बनर्जी 31 अगस्त को सीबीआई के समक्ष पेश हुए थे.

स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में कथित तौर पर दिखाई दिए तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुल्तान अहमद की 2017 में मौत हो गई थी.

नई दिल्लीः सीबीआई ने नारदा टेप रिकॉर्ड मामले में पश्चिम बंगाल पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी और एक IPS ऑफिसर के वॉइस सैंपल लिए. यह जानकारी केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों से मिली.

गौरतलब है कि मुखर्जी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के उन दस नेताओं और मंत्रियों में शामिल हैं, जिन्हें कथित तौर पर नारदा स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में नकदी स्वीकार करते हुए वॉयस सैंपल परीक्षण के लिए CBI (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन) ने बुलाया है.

बता दें कि यह वॉइस सैंपल टेस्ट वरिष्ठ आईपीएस ऑफिसर एसएमएच मिर्जा के लिए किया गया जो कि बर्दवान जिले के पुलिस अधीक्षक थे.

आपको बता दें नारदा न्यूज के सैमुअल मैथ्यू ने 2014 में स्टिंग ऑपरेशन किया था.

स्टिंग ऑपरेशन के इस वीडियो में टीएमसी के वरिष्ठ नेताओं से मिलते जुलते लोग लाभ के बदले एक काल्पनिक कंपनी के प्रतिनिधियों से पैसा लेते हुए नजर आए थे.

पढ़ेंः बैंक घोटाला: कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी की ईडी हिरासत 4 दिन और बढ़ी

इस वीडियो ने हंगामा तब मचाया जब 2016 में राज्य विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इसे जारी किया गया था.

घोटाले के सिलसिले में वॉयस सैंपल के टेस्ट के लिए तृणमूल कांग्रेस के सांसद प्रसून बनर्जी 31 अगस्त को सीबीआई के समक्ष पेश हुए थे.

स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में कथित तौर पर दिखाई दिए तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुल्तान अहमद की 2017 में मौत हो गई थी.

ZCZC
PRI GEN NAT
.KOLKATA CAL5
CBI-NARADA MINISTER
Narada scam: CBI conducts voice sample tests on WB minister,
IPS officer
Kolkata, Sep 02 (PTI) CBI on Monday conducted voice
sample tests of West Bengal Panchayat Minister Subrata
Mukherjee and an IPS officer in connection with the Narada
tapes scandal, sources in the central investigating agency
said.
Mukherjee is among the ten leaders and ministers of
the ruling Trinamool Congress who have been summoned by CBI
for the voice sample tests for being allegedly seen accepting
cash in the video of the Narada sting operation.
         The voice sample test was conducted for senior IPS
officer SMH Mirza, who was the Burdwan district superintendent
of police when the sting operation was conducted by Samuel
Mathew of the Narada News portal in 2014.
Mathew, posing as a businessman conducted the sting
operation in 2014 which showed some persons resembling senior
Trinamool Congress leaders and the IPS officer accepting money
from the representatives of a fictitious company in return for
favours.
         The video created a furore when it was released just
before the state assembly polls in 2016.
         Trinamool Congress MP Prasun Banerjee had appeared
before CBI on August 31 for the voice sample tests in
connection with the scam.
         Sultan Ahmed, the Trinamool Congress MP, who was also
allegedly seen in the video of the sting operation, died in
2017. PTI dc
KK
KK
09021545
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 5:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.