गुवाहाटी : ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल के असम के सिलचर हवाईअड्डे पर पहुंचने के साथ ही पाक समर्थित नारेबाजी किए जाने का मामला सामने आया है.
इस संबंध में विस्तृत सूचना नहीं मिल सकी है. ऐसे में ईटीवी भारत इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: 'चुनाव बाद मोदी फिर से बेचेंगे चाय-पकौड़ा', भाजपा भड़की
बता दें कि बदरुद्दीन अजमल इससे पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं. AIUDF अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने अप्रैल, 2019 में कहा था कि मोदी विरोधी जितने भी गठबंधन हैं, हम भी उसमें हैं, वो सब मिल के मोदी को इस देश से बाहर निकलेंगे. मोदी जाके कहीं ना कहीं चाय की दुकान बनाके चलाएंगे और पकोड़ा भी बेचेंगे.
यह भी पढ़ें: असम में दोबारा NRC लागू कर दंगे कराना चाहती है सरकार : बदरुद्दीन अजमल
लोकसभा सदस्य बदरुद्दीन अजमल ने नवंबर, 2019 में भी सरकार की निंदा की थी. केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा असम में फिर से एनआरसी लागू किए जाने की बात पर अजमल ने ईटीवी भारत से बातचीत में आरोप लगाए थे कि सरकार असम में किसी भी मुसलमान को नहीं रहने देना चाहती थी. उन्होंने कहा था, 'सरकार असम में दोबारा एनआरसी लागू कर दंगे करवाना चाहती है, लेकिन हम चाहते हैं कि असम में शांति बनी रहे. एनआरसी का फैसला हो चुका है, उसे सभी लोग मान लें, डेडलाइन में कोई चेंज न करें, यही हमारी सरकार से अपील है.'
यह भी पढ़ें: सीएए-एनआरसी के खौफ से मोदी सरकार ने पूरे देश को जलाकर रख दिया : बदरुद्दीन अजमल
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ हो रहे देश में प्रदर्शनों को लेकर अजमल ने कहा था कि सीएए और एनआरसी को लेकर देशभर में डर का माहौल है. उन्होंने कहा था कि पूरा असम इसके खौफ से जल रहा है. बकौल अजमल, 'सरकार ने ऐसा माहौल बना दिया है कि देश में कोई भी इंसान न जी रहा है, न सो रहा है और न वह खा रहा है. सरकार देश की जनता पर जुल्म कर रही है.'