हुबली : कर्नाटक के हुबली जिले में पाकिस्तान समर्थित नारे लगने का मामला सामने आया था. इसमें तीन कश्मीरी छात्रों को हिरासत में ले लिया गया था. अब कॉलेज प्रशासन ने पढ़ रहे अन्य कश्मीरी छात्रों को उनके पैतृक राज्य जम्मू-कश्मीर वापस भेज दिया है.
दरअसल हुबली के केएलई कॉलेज में इंजिनियरिंग कर रहे तीन कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान समर्थित नारे लगाते वीडियो बनाया था, जोकि बाद में वायरल हो गया था. पुलवामा हमले की बरसी मनाई जा रही थी. आरोप है कि उसी दौरान अमीर, बेसेथ, थेलम नाम के तीन छात्रों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे.
इसके बाद शिकायत होने पर पुलिस ने तीनों छात्रों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
इसे भी पढे़ं- पुलवामा हमले की बरसी पर लगाए पाक जिंदाबाद के नारे, जमकर हुई धुनाई
बता दें कि कॉलेज प्रशासन ने यह फैसला एहतियातन तौर छात्रों के ऊपर हमले के खतरे को भांपते हुए उन्हें अपने गृह राज्य जाने के लिए सूचित किया.
गौरतलब है कि सरकारी आरक्षण के तहत केएलई कॉलेज में कुल सात सदस्य जम्मू कश्मीर मूल के पढ़ते है. इनमें वर्तमान में आमिर, बेसेथ, थेलम को राजद्रोह के मामले में पुलिस ने हिरासत में रखा है. अन्य चार छात्रों को सावधानीपूर्वक कदम उठाते हुए कॉलेज समिति ने कश्मीर भेजा दिया.