नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फिर से वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई हैं, उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कहेंगे तो वह चुनाव लड़ेंगी. इस पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने उन पर तंज कसा है.
बीजेपी के गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र चुनाव लड़ने का अधिकार सबके पास है, प्रियंका गांधी चाहें तो चुनाव लड़े, उनके भाई राहुल गांधी खुद अमेठी से लोकसभा चुनाव जीत पाएंगे या नहीं इसको लेकर राहुल गांधी खुद आस्वस्त नहीं हैं. वह वायनाड से भी चुनाव जीतने की स्थिति में नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी में ही पूरी कांग्रेस पार्टी सिमट के रह गई है. इस पार्टी को जनता से मतलब नहीं है.
उन्होंने कहा कि मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 117 सीट पर मतदान होना है, कल का चरण बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित होगा.
देश में विकास कोई कर सकता है तो वह नरेंद्र मोदी हैं, देश को सुरक्षित भी वहीं रख सकते हैं, जनता खुलकर मोदी के साथ है, देश उनके कारण तेजी से तरक्की कर रहा है.
पढ़ें: श्रीलंका में आपातकाल, चर्च के पास फिर धमाका
उन्होंने कहा कि महागठबंधन मिलावट है, जनता महागठबंधन के चक्कर में पड़ने वाली नहीं, जनता मिलावट पर भरोसा नहीं करेगी, इस बार फिर एनडीए की सरकार देश में बनेगी.