नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आखिर नौकरी के मुद्दे पर मोदी सरकार बात क्यों नहीं करती? उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में तीन करोड़ 64 लाख लोग बेरोजगार हुए हैं.
प्रियंका ने एक ट्वीट में अखबार में छपी खबर के हवाले से लिखा, 'नौकरियां देने के तमाम बड़े वादों की हकीकत यही है. देश के सात बड़े क्षेत्रों में करीब साढ़े तीन करोड़ लोग बेरोजगार हो गए हैं.'
प्रियंका ने लिखा है कि बड़े-बड़े नामों और विज्ञापनों का नतीजा है कि तीन करोड़ 64 लाख लोग बेरोजगार हैं. जवाब न होने के कारण सरकार नौकरी पर बात करने से कतराती है.