नई दिल्ली : साइकिल बनाने वाली लोकप्रिय कंपनी एटलस की फैक्ट्री बंद होने पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है.
प्रियंका ने एक ट्वीट के जरिए यूपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कल विश्व साइकिल दिवस के मौके पर साइकिल कंपनी एटलस की गाजियाबाद फैक्ट्री बंद हो गई. एक हजार से अधिक लोग एक झटके से बरोजगार हो गए.
कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट में कहा, 'सरकार के प्रचार में तो सुन लिया कि इतने का पैकेज, इतने एमओयू, इतने रोजगार, लेकिन असल में तो रोजगार खत्म हो रहे हैं, फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं. लोगों की नौकरियां बचाने के लिए सरकार को अपनी नीतियां और योजना स्पष्ट करनी पड़ेगी.'
विश्व साइकिल दिवस के दिन बंद हुई देश की मशहूर साइकिल निर्माता कंपनी एटलस