ETV Bharat / bharat

यूपी शिक्षक भर्ती पर प्रियंका बोलीं- यह मध्य प्रदेश के व्यापम जैसा घोटाला - परीक्षा नियामक आयोग

उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया है कि छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है. प्रियंका ने इस मामले की मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले से तुलना करते हुए कहा कि छात्रों को सरकार से न्याय चाहिए. यदि सरकार न्याय नहीं देती है तो इसका जवाब आंदोलन से दिया जाएगा. पढ़ें विस्तृत खबर...

Priyanka Gandhi
प्रियंका गांधी ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 4:03 PM IST

लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में 69 हजार बेसिक शिक्षकों की भर्ती के मामले की तुलना मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले से की है. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर युवाओं के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि वह मेहनत करने वाले युवाओं के साथ अन्याय कर रही है और इसका जवाब आंदोलन से दिया जाएगा.

प्रियंका ने सोमवार को किए गए सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, '69,000 शिक्षकों की भर्ती का घोटाला उत्तर प्रदेश का व्यापम घोटाला है'

priyanaka gandhi tweet
प्रियंका गांधी शिक्षक भर्ती पर ट्वीट

उन्होंने कहा 'इस मामले में गड़बड़ी के तथ्य सामान्य नहीं हैं. डायरियों में छात्रों के नाम, धन का लेनदेन, परीक्षा केंद्रों में बड़ा हेरफेर, इन गड़बड़ियों में रैकेट का शामिल होना, ये सब दर्शाता है कि इसके तार काफी जगहों पर जुड़े हैं.'

कांग्रेस महासचिव ने राज्य सरकार को आगाह किया कि मेहनत करने वाले युवाओं के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. सरकार अगर न्याय नहीं दे सकी तो इसका जवाब आंदोलन से दिया जाएगा.

इस बीच, उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने सरकार पर युवाओं के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पूरी भर्ती को रद करके इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बीरेंद्र चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार के संरक्षण में गिरोह चल रहा है, जिसने इस शिक्षक भर्ती में युवाओं के साथ धोखाधड़ी की. शिक्षक भर्ती को तत्काल निरस्त किया जाए और इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि यह सैकड़ों करोड़ रुपये का घोटाला है. सत्तारूढ़ भाजपा को बताना चाहिए कि क्या ऐसे घोटालों से वह चुनाव का पैसा इकठ्ठा कर रही है.

पढ़ें : राहुल का शाह पर तंज, 'दिल के खुश रखने को, 'शाह-यद' ये ख्याल अच्छा है'

विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में इसके पहले 68,500 शिक्षकों की भर्ती में भी गड़बड़ी हुई थी. तब अदालत ने सरकार को फटकार लगाई थी.

उन्होंने कहा कि अब 69 हजार भर्ती प्रक्रिया में शुरू से युवाओं के साथ धोखाधड़ी हुई. इस परीक्षा में भी पेपर लीक हुआ है. पूरे प्रदेश में शिक्षा विभाग में एक बड़ा नेटवर्क चल रहा है. एक शिक्षिका 25 जगह से वेतन ले रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में गिरोह चलाया जा रहा है.

गौरतलब है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गत तीन जून को प्रदेश में 69000 बेसिक शिक्षकों की भर्ती संबंधी प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी. न्यायमूर्ति आलोक माथुर की अदालत का कहना था कि परीक्षा के दौरान पूछे गए कुछ प्रश्न गलत थे, लिहाजा केंद्रीय अनुदान आयोग द्वारा इसकी फिर से पड़ताल किए जाने की जरूरत है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक विशेष याचिका दाखिल कर उत्तर प्रदेश में 69,000 बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया रोके जाने के फैसले को चुनौती दी है.

न्यायमूर्ति पंकज जायसवाल और न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की खंडपीठ राज्य सरकार की ओर से परीक्षा नियामक आयोग (ईआरए) द्वारा दाखिल की गई इस याचिका पर आगामी नौ जून को सुनवाई करेगी.

लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में 69 हजार बेसिक शिक्षकों की भर्ती के मामले की तुलना मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले से की है. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर युवाओं के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि वह मेहनत करने वाले युवाओं के साथ अन्याय कर रही है और इसका जवाब आंदोलन से दिया जाएगा.

प्रियंका ने सोमवार को किए गए सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, '69,000 शिक्षकों की भर्ती का घोटाला उत्तर प्रदेश का व्यापम घोटाला है'

priyanaka gandhi tweet
प्रियंका गांधी शिक्षक भर्ती पर ट्वीट

उन्होंने कहा 'इस मामले में गड़बड़ी के तथ्य सामान्य नहीं हैं. डायरियों में छात्रों के नाम, धन का लेनदेन, परीक्षा केंद्रों में बड़ा हेरफेर, इन गड़बड़ियों में रैकेट का शामिल होना, ये सब दर्शाता है कि इसके तार काफी जगहों पर जुड़े हैं.'

कांग्रेस महासचिव ने राज्य सरकार को आगाह किया कि मेहनत करने वाले युवाओं के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. सरकार अगर न्याय नहीं दे सकी तो इसका जवाब आंदोलन से दिया जाएगा.

इस बीच, उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने सरकार पर युवाओं के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पूरी भर्ती को रद करके इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बीरेंद्र चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार के संरक्षण में गिरोह चल रहा है, जिसने इस शिक्षक भर्ती में युवाओं के साथ धोखाधड़ी की. शिक्षक भर्ती को तत्काल निरस्त किया जाए और इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि यह सैकड़ों करोड़ रुपये का घोटाला है. सत्तारूढ़ भाजपा को बताना चाहिए कि क्या ऐसे घोटालों से वह चुनाव का पैसा इकठ्ठा कर रही है.

पढ़ें : राहुल का शाह पर तंज, 'दिल के खुश रखने को, 'शाह-यद' ये ख्याल अच्छा है'

विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में इसके पहले 68,500 शिक्षकों की भर्ती में भी गड़बड़ी हुई थी. तब अदालत ने सरकार को फटकार लगाई थी.

उन्होंने कहा कि अब 69 हजार भर्ती प्रक्रिया में शुरू से युवाओं के साथ धोखाधड़ी हुई. इस परीक्षा में भी पेपर लीक हुआ है. पूरे प्रदेश में शिक्षा विभाग में एक बड़ा नेटवर्क चल रहा है. एक शिक्षिका 25 जगह से वेतन ले रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में गिरोह चलाया जा रहा है.

गौरतलब है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गत तीन जून को प्रदेश में 69000 बेसिक शिक्षकों की भर्ती संबंधी प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी. न्यायमूर्ति आलोक माथुर की अदालत का कहना था कि परीक्षा के दौरान पूछे गए कुछ प्रश्न गलत थे, लिहाजा केंद्रीय अनुदान आयोग द्वारा इसकी फिर से पड़ताल किए जाने की जरूरत है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक विशेष याचिका दाखिल कर उत्तर प्रदेश में 69,000 बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया रोके जाने के फैसले को चुनौती दी है.

न्यायमूर्ति पंकज जायसवाल और न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की खंडपीठ राज्य सरकार की ओर से परीक्षा नियामक आयोग (ईआरए) द्वारा दाखिल की गई इस याचिका पर आगामी नौ जून को सुनवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.