ETV Bharat / bharat

सीएए लागू होने के बाद सात फरवरी को असम में पहली बार रैली करेंगे पीएम - prime minister narendra modi

पीएम नरेंद्र मोदी असम के बोडो बहुल कोकराझार नगर में सात फरवरी को एक रैली को संबोधित करेंगे. संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में बड़े पैमाने पर हुए प्रदर्शनों के बाद मोदी का यह पूर्वोत्तर का पहला दौरा होगा. पढे़ं पूरा विवरण...

prime-minister-narendra-modi-to-visit-assam-on-friday
पीएम मोदी
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 11:48 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 2:10 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात फरवरी को असम दौरे पर जाएंगे और राज्य के बोडो बहुल कोकराझार नगर में एक रैली को संबोधित करेंगे. सरकार के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

कई बोडो उग्रवादी समूहों और एक छात्र इकाई के साथ केंद्र सरकार द्वारा शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के एक सप्ताह बाद मोदी का यह दौरा हो रहा है.

बोडो समझौते पर हस्ताक्षर का नतीजा बड़े उग्रवादी समूह नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के 1,500 से अधिक उग्रवादियों के हथियार डाल देने के रूप में निकला.

पढे़ं : चुनावी रैली में बोले प्रधानमंत्री- शाहीन बाग प्रदर्शन संयोग नहीं, सौहार्द बिगाड़ने वाला प्रयोग

गौरतलब है कि मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे के बीच गुवाहाटी में दिसंबर में होने वाला शिखर सम्मेलन सीएए विरोधी प्रदर्शनों के चलते नहीं हो पाया था.

गुवाहाटी में हाल में हुए ‘खेलो इंडिया’ खेल के उद्घाटन के लिए मोदी को आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह इसमें शामिल नहीं हुए थे.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात फरवरी को असम दौरे पर जाएंगे और राज्य के बोडो बहुल कोकराझार नगर में एक रैली को संबोधित करेंगे. सरकार के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

कई बोडो उग्रवादी समूहों और एक छात्र इकाई के साथ केंद्र सरकार द्वारा शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के एक सप्ताह बाद मोदी का यह दौरा हो रहा है.

बोडो समझौते पर हस्ताक्षर का नतीजा बड़े उग्रवादी समूह नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के 1,500 से अधिक उग्रवादियों के हथियार डाल देने के रूप में निकला.

पढे़ं : चुनावी रैली में बोले प्रधानमंत्री- शाहीन बाग प्रदर्शन संयोग नहीं, सौहार्द बिगाड़ने वाला प्रयोग

गौरतलब है कि मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे के बीच गुवाहाटी में दिसंबर में होने वाला शिखर सम्मेलन सीएए विरोधी प्रदर्शनों के चलते नहीं हो पाया था.

गुवाहाटी में हाल में हुए ‘खेलो इंडिया’ खेल के उद्घाटन के लिए मोदी को आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह इसमें शामिल नहीं हुए थे.

Intro:New Delhi: Prime Minister Narendra Modi on February 7 will visit Assam, days after the Central government signed a peace pact with Bodo militant groups and a student body.




Body:This will be PM Modi's first visit to the state after the amendment of Citizenship Act. PM had postponed his December 15-16 visit in Assam after the anti-Citizenship Amendment Act protests turned violent.

A senior home ministry official said, "PM would be visiting Assam's Kokrajhar where he will address a rally and along with this there would be dance and festivities to celebrate the signing of the Bodo accord."

The Bodo pact was signed between the Centre, Assam government and the four rebel fractions of the National Democratic Front of Bodoland (NDFB), the All Bodo Students' Union (ABSU) and the United Bodo People's Organisation (UBPO).



Conclusion:The signing of the Bodo agreement led to surrender of over 1,500 militants of the major insurgent group NDFB.
Last Updated : Feb 29, 2020, 2:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.