पेरिस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की राजधानी पेरिस में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. मोदी UNESCO मुख्यालय में गए हुए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन से पहले यहां पर एक स्मारक का उद्घाटन किया. ये स्मारक एयर इंडिया के दो दुर्घटनाग्रस्त विमानों की याद में बनाया गया है, जिसका उद्घाटन अब पीएम मोदी के हाथों हुआ. इसी विमान हादसे में मशहूर वैज्ञानिक डॉ होमी जहांगीर भाभा का निधन हुआ था.
पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब फ्रांस ने फुटबॉल विश्व कप जीता था तब भारत में भी जश्न का माहौल था. उन्होंने फ्रांस और भारत की मित्रता का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह मेमोरियल भारत और फ्रांस की दोस्ती का प्रतीक है.
अक्सर राजनेताओं को वादा भुला देने में मजा आता है, लेकिन मैं उस बिरादरी से नहीं हूं. मैंने कहा था कि भारत आशाओं और आकांक्षाओं को लेकर सफर पर निकलने वाला है. 130 करोड़ भारतीयों के सामूहिक प्रयासों से भारत आगे बढ़ रहा है. मोदी ने कहा कि इस कारण देशवासियों ने पहले से भी अधिक प्रचंड जनादेश देकर सरकार को समर्थन दिया है और देश की सेवा करने का मौका दिया है. यह जनादेश सिर्फ एक सरकार चलाने के लिए नहीं है बल्कि नया भारत निर्माण के लिए है.
PM मोदी के संबोधन के मुख्य अंश:
- भारत फ्रांस संबंधों की दूसरी विशेषता है कि हम चुनौतियों का सामना ठोस कार्रवाई से करते हैं.
- दुनिया में क्लाइमेट चेंज की बातें तो बहुत होती है मगर उन पर एक्शन होता हुआ कम ही दिखाई देता है.
- हमने राष्ट्रपति मेंक्रों के साथ मिलकर इंटरनेशनल सोलर एलायंस की पहल की.
- आज अगर भारत और फ्रांस दुनिया के बड़े खतरों से लड़ने में नजदीकी सहयोग कर रहे हैं तो उसका कारण भी यह साझा मूल्य ही है. चाहे वह आंतकवाद हो या फिर क्लाइमेट चेंज.
- लोकतंत्र के मूल्यों को इन खतरों से बचाने की हमारी क्लेक्टिव रिसपांसबिलिटी को हमने भली भांति स्वीकारा.
- हमने इमपेरिलिज्म, फासिज्म और एक्सट्रिज्म का मुकाबला भारत में ही नहीं बल्कि फ्रांस की धरती पर भी किया है.
- हमारी दोस्ती ठोस आदर्शों पर बनी है. दोनों देशों के चरित्र का निर्माण लिबर्टी, इक्वलिटी और फ्रेटरनिटी के साझा मूल्यों से हुआ है.
- इसी तरह चाइल्ड प्रोटेक्शन और हेल्थ के क्षेत्र में भी सरकार ने अहम फैसले लिए हैं.
- आज इस बात की भी बहुत चर्चा है कि इस बार हमारी संसद का सत्र पिछले छह दशकों में सबसे ज्यादा प्रोडेक्टिव था.
- नई सरकार बनते ही जल शक्ति के लिए एक नया मंत्रालय बनाया गया, जो पानी से संबंधित सारे विषयों को होलिस्टिकली देखेगा.
- गरीब किसानों और व्यापारियों को पेंशन की सुविधा मिले, इसका भी फैसला लिया गया.
- ट्रिपल तलाक की अमानवीय कुरीति को खत्म कर दिया गया है
- ये भी सच है कि पिछले पांच सालों में हमने देश से अनेक कुरीतियों को रेड कार्ड भी दे दिया है.
- आज नए भारत में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, परिवारवाद, जनता के पैसे की लूट, आतंकवाद पर जिस तरह लगाम कसी जा रही है, वैसा कभी नहीं हुआ.
- पूरी दुनिया में, एक तय समय में सबसे ज्यादा बैंक अकाउंट अगर किसी देश में खुले हैं, तो वो भारत है.
- पूरी दुनिया की अगर आज सबसे बड़ी हेल्थ एश्योरेंस स्कीम किसी देश में चल रही है, तो वो भारत है.
- ये जनादेश सिर्फ एक सरकार चलाने के लिए नहीं, बल्कि नए भारत के निर्माण के लिए है.
- ऐसा नया भारत जिसकी समृद्ध सभ्यता और संस्कृति पर पूरे विश्व को गर्व हो, और जो 21वीं सदी को लीड करें.
- आज जब आपके बीच आया हूं तो कह सकता हूं कि हम न सिर्फ उस सफर पर निकल पड़े, बल्कि 130 करोड़ भारतवासियों के सामूहिक प्रयासों से भारत तेज़ गति से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है.
- यही कारण है कि इस बार फिर देशवासियों ने अधिक प्रचंड जनादेश देकर हमारी सरकार को समर्थन दिया है.
- जब मैं 4 साल पहले फ्रांस आया था, तो हजारों की संख्या में भारतीयों से संवाद का अवसर मिला था.
- मुझे याद है, तब मैंने आपसे एक वादा किया था. मैंने कहा था कि भारत आशाओं और आकांक्षाओं के नए सफर पर निकलने वाला है.
- मोदी ने कहा कि अभी सरकार के 75 दिन हुए है लेकिन हमने अब तक कई बड़े फैसले लिए हैं. हमने जलशक्ति के लिए एक मंत्रालय का निर्माण किया. गरीब किसानों को फायदा हो इसका भी फैसला लिया गया है.
- तीन तलाक जैसे कुप्रथा को भी हमने खत्म कर दिया. कोई कहे या न कहे लेकिन सदियों तक इस कुप्रथा के समाप्त होने से करोड़ों बेटियों को फायदा होने वाला है.
- आज भारत और फ्रांस खतरों को समाप्त एक साथ इसलिए कर रहा है क्योंकि हम अपने साझा मुल्यों को लेकर साथ चल रहे हैं.
- हमने सोलर एलाइंस की एक साथ पहल की है. जलवायु परिवर्तन बड़ा विषय है.
आजकल हम 21वीं सदी के INFRA की बात करते हैं. IN प्लस FRA यानि INDIA और FRANCE का Alliance. सोलर इन्फ्रा से लेकर Social Infra तक, Technical Infra से लेकर Space Infra तक, Digital Infra से लेकर Defence Infra तक, भारत और फ्रांस का Alliance मजबूती से आगे बढ़ रहा है.
भारत फ्रांस संबंधों की दूसरी विशेषता है कि हम चुनौतियों का सामना ठोस कार्रवाई से करते हैं. दुनिया में जलवायु परिवर्तन की बातें तो बहुत होती है मगर उन पर एक्शन होता हुआ कम ही दिखाई देता है.
हमने राष्ट्रपति मेंक्रों के साथ मिलकर अंतराष्ट्रीय सोलर एलाइंस की पहल की.
मुझे बताया गया है कि गणपति महोत्सव पेरिस के कल्चरल कैलेंडर की मुख्य विशेषता बन गया है.
इस दिन पेरिस मिनी इंडिया में बदल जाता है. यानि अब से कुछ दिन बाद ही यहां गणपति बप्पा मौर्या की गूंज भी सुनाई देगी