नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राम मंदिर पर कैबिनेट के फैसले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में सुप्रीम कोर्ट के सभी आदेशों का पालन करते हुए फैसले लिए गए.
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से 500 साल के विवाद को बेहद शांत तरीके से सुलझाया. उन्होंने कहा कि यह इसलिए भी अहम फैसला था क्योंकि देश की जनता ने भी संयम और खुले दिल से इस फैसले का स्वागत किया.
उन्होंने कहा कि राम मंदिर के फैसले से पूरे देश में खुशी का माहौल है और से भी इस फैसले को प्रसन्नता के साथ माना है.
ये भी पढ़ें- पीएम ने की राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा, ओवैसी बोले- डर गई भाजपा
इसके साथ ही प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में महाराष्ट्र के दहानु के पास वाधवन में एक नया बंदरगाह बनाने की मंजूरी दे दी गई है.