नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा है कि कोरोना संकट के मद्देनजर गत 34 दिनों से जारी लॉकडाउन के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं. उन्होंने कहा कि हालात की लगातार समीक्षा की जा रही है और आने वाले दिनों में कुछ इलाकों में छूट दी जाएगी.
- सामानों की सप्लाई चेन कंट्रोल में है. लोगों को अब रोजगार मिलने लगे हैं.
- लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा.
- IMCT पुणे में मजदूरों के शैल्टेर होम का दौरा किया. पुणे में कोरोना बढ़ने की दर अधिक.
- स्लम इलाकों में जागरूकता फैलाना जरूरी.
- सब्जी और फल बचने वालों में जागरूकता फैलाई जाए.
- लॉकडाउन का पालन न करने पर हो कार्रवाई.
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. आईसीएमआर के अधिकारियों ने देश के अलग-अलग भागों में बने जांच केंद्र में की जा रही जांच के बारे में जानकारी दी.
- रिकवरी रेट में 22 प्रतिशत से अधिक इजाफा हुआ है.
- 85 जिलों में 14 दिनों से कोई केस नहीं. 28 दिनों से 16 जिलों में कोई केस नहीं.
- हर रोज लगभग 381 लोग ठीक हो रहे हैं.
- जागरूकता की कमी से लोगों में डर.
- कोरोना फैलाने के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए.
- डॉक्टर और सफाईकर्मी हमारी मदद के लिए हैं.
- कोरोना के खिलाफ लोगों के स्वभाव में बदलाव के लिए आमजन आगे आएं.
- कोरोना की लड़ाई केवल मरीज की नहीं है.
- डॉक्टर, सफाईकर्मी और पुलिसकर्मी अपनी जान खतरे में डालकर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना संक्रमण और राज्यों में लागू लॉकडाउन की समीक्षा की.