नई दिल्ली/आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दो दिन पहले ही वह इस अध्यक्ष बनीं थीं. आरोप एक साथी वकील पर लगा है.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. यह घटना उस वक्त हुई जब दीवानी में उनका स्वागत समारोह चल रहा था. साथ ही काम करने वाले दूसरे अधिवक्ता मनीष शर्मा ने उन पर गोली चलाई. उनको गोली से मारने के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली.
मामले की जांच कर रहे एडीजी अजय आनंद का कहना है कि मनीष शर्मा जो दरवेश के साथी अधिवक्ता थे, उन्होंने गोली मारी, जिसके बाद उनकी मौत हुई. ये वारदात कचहरी की है. मनीष ने दरवेश को 3 गोलियां मारीं.
यह घटना उस वक्त हुई जब दीवानी में उनका स्वागत समारोह चल रहा था. साथ ही काम करने वाले दूसरे अधिवक्ता मनीष शर्मा ने उन पर गोली चलाई. उनको गोली से मारने के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. मनीष भी बुरी तरह घायल है और अस्पताल में भर्ती है.
घटना के बाद कचहरी में अफरा-तफरी मच गई. लोगों का कहना है कि अधिवक्ता मनीष ने समारोह के बीच में पिस्तौल निकाली और यूपी बार काउंसिल की नई चुनी गई अध्यक्ष दरवेश यादव को गोली मार दी.
घटना के तुरंत बाद दरवेश को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि दोनों एक साथ एक ही चैंबर में बैठते थे और साथ ही दोनों को बार काउंसिल की सदस्यता भी मिली थी. मौके पर जिला जज और एडीजी अजय आनंद भी पहुंच चुके हैं.
घटना के बाद बार कउंसिल की ओर से दरवेश यादव की मौत पर शोक व्यक्त किया गया. साथ ही बार काउंसिल ने बाकी सदस्यों के लिए सरकार से सुरक्षा की मांग की है और दरवेश यादव के परिवार के लिए 50 लाख मुआवजे की राज्य सरकार से मांग की है.