नई दिल्ली : राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जस्टिस शरद अरविंद बोबडे के अगले मुख्य न्यायधीश बनने वाले नियुक्ति वांरट पर हस्ताक्षर कर दिया है. बोबडे देश के 47वें मुख्य न्यायाधीश होंगे.
अरविंद बोबडे 18 नवंबर को मुख्य न्यायधीश पद की शपथ लेगें. इनका कार्यकाल 18 महीने का होगा.
गौरतलब है कि बोबडे मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई के बाद न्यायालय में सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश है.
पढ़ें ः CJI रंजन गोगोई ने जस्टिस बोबडे को अगला मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की
बता दें कि रंजन गोगोई ने पिछले साल तीन अक्टूबर को भारत के 46वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी. वह 17 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे. गोगोई का कार्यकाल 13 महीने 15 दिन का है.