नई दिल्ली: राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आदर्श आचार संहिता (MCC) के उल्लंघन के मामले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट भेज दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग ने कल्याण सिंह के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट अग्रसारित कर दी है.
पढ़ें-CM योगी को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा, पांच अप्रैल तक मांगा जवाब
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कल्याण सिंह ने कहा था 'हम बीजेपी कार्यकर्ता हैं, और बीजेपी को जीतते देखना चाहते हैं.'
कल्याण सिंह ने अलीगढ़ में कहा था 'हम चाहते हैं कि 23 मई को मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनना चाहिए.' कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी.