ETV Bharat / bharat

कल्याण सिंह पर लटकी तलवार, राष्ट्रपति ने भेजी रिपोर्ट

author img

By

Published : Apr 4, 2019, 7:03 PM IST

Updated : Apr 5, 2019, 3:48 PM IST

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कल्याण सिंह पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट, संविधानिक पद पर रहते हुए भाजपा के लिए वोट करने की करी थी अपील.

कल्याण सिंह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

नई दिल्ली: राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आदर्श आचार संहिता (MCC) के उल्लंघन के मामले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट भेज दी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग ने कल्याण सिंह के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट अग्रसारित कर दी है.

पढ़ें-CM योगी को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा, पांच अप्रैल तक मांगा जवाब

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा था.

kalyan singh
कल्याण सिंह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कल्याण सिंह ने कहा था 'हम बीजेपी कार्यकर्ता हैं, और बीजेपी को जीतते देखना चाहते हैं.'

कल्याण सिंह ने अलीगढ़ में कहा था 'हम चाहते हैं कि 23 मई को मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनना चाहिए.' कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी.

नई दिल्ली: राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आदर्श आचार संहिता (MCC) के उल्लंघन के मामले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट भेज दी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग ने कल्याण सिंह के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट अग्रसारित कर दी है.

पढ़ें-CM योगी को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा, पांच अप्रैल तक मांगा जवाब

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा था.

kalyan singh
कल्याण सिंह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कल्याण सिंह ने कहा था 'हम बीजेपी कार्यकर्ता हैं, और बीजेपी को जीतते देखना चाहते हैं.'

कल्याण सिंह ने अलीगढ़ में कहा था 'हम चाहते हैं कि 23 मई को मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनना चाहिए.' कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL34
EC-LD KALYAN SINGH
EC writes to President over Rajasthan governor's comments supporting return of Modi as PM
         New Delhi, Apr 2 (PTI) The Election Commission is learnt to have written to President Ram Nath Kovind on Tuesday pointing to the violation of model code of conduct by Rajasthan Governor Kalyan Singh by making political comments.
         The poll panel had on Monday concluded that Singh's remarks supporting the return of Narendra Modi as prime minister are violative of the model code and is learnt to have written to President Kovind flagging the issue.
         Sources in the know said, since Singh holds a constitutional post, the Election Commission wrote to President.
         Reasons why the Election Commission felt that his remarks were against the spirit of the poll code have been given, they said.
         Election Commission had examined the former Uttar Pradesh chief minister's remarks in the light of model code violation as holding a constitutional post makes him 'apolitical'.
         Addressing BJP workers at his Aligarh residence on March 23, Singh reportedly said, "All of us are BJP workers and we want the party to win. We want Modiji to become the prime minister. It is necessary that Modiji becomes the prime minister again".
         Singh made these remarks to placate some agitated BJP members who had gathered outside his house over ticket distribution.
         In the 1990s, the Election Commission had expressed displeasure over Himachal Pradesh governor Gulsher Ahmed campaigning for his son during the elections. He had later quit. PTI NAB
SOM
SOM
04022353
NNNN
Last Updated : Apr 5, 2019, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.