नई दिल्ली : बंगाल की पश्चिम मध्य खाड़ी में दबाव का क्षेत्र बन रहा है. अगले 24 घंटे के दौरान इसके एक गहरे दबाव में बदलने से और अधिक तीव्र होने की आशंका है. तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, रायलसीमा और आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की आशंका है.
पश्चिम मध्य और बंगाल की उत्तर पश्चिमी खाड़ी से सटे इलाकों, बंगाल की दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी और ओडिशा के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुदुचेरी तथा मन्नार की खाड़ी में समुद्र में तेज लहरें उठ सकती हैं. 13 अक्टूबर को काकीनाडा के करीब नरसापुर और विशाखापट्टनम के बीच पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और उत्तर आंध्र प्रदेश तट को पार करने की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, उपग्रह आधारित तस्वीरों और क्षेत्र में उपलब्ध जहाजों तथा समुद्री संकेतों से पता चला है कि कल पूर्व मध्य में कम दबाव वाला क्षेत्र बना था और बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी से सटे पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक दबाव का क्षेत्र बन रहा है.
-
All India Weather Forecast & Warning video based on 08:30 hours IST of 12-10-2020 pic.twitter.com/HbuMdSNlUe
— India Met. Dept. (@Indiametdept) October 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">All India Weather Forecast & Warning video based on 08:30 hours IST of 12-10-2020 pic.twitter.com/HbuMdSNlUe
— India Met. Dept. (@Indiametdept) October 12, 2020All India Weather Forecast & Warning video based on 08:30 hours IST of 12-10-2020 pic.twitter.com/HbuMdSNlUe
— India Met. Dept. (@Indiametdept) October 12, 2020
आईएमडी की भविष्यवाणी के अनुसार, ओडिशा के गंजम, गजपति, कोरापुट, रायगडा, नवरंगपुर, मलकानगिरी, खुर्दा और पुरी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. वहीं आंध्र प्रदेश के कृष्णा, रायलसीमा के कुरनूल, तेलंगाना, कोंकण, गोवा, दक्षिण-मध्य महाराष्ट्र के मराठवाड़ा, कर्नाटक, उत्तर केरल और छत्तीसगढ़ के अलग-थलग स्थान पर भारी बारिश हो सकती है.
पूर्व और पश्चिम गोदावरी, विशाखपट्टनम, विजयनगरम और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और श्रीकाकुलम जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
समुद्री तूफान संबंधी चेतावनी
समुद्र की स्थिति आज पश्चिमोत्तर और बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी से सटे इलाकों, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और ओडिशा के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के समुद्र तटों तथा मन्नार की खाड़ी में और 13 अक्टूबर 2020 को बी मन्नार की खाड़ी स्थित समुद्र में तेज लहरें उठ सकती हैं.
यह भी पढ़ें- तटीय राज्यों में बारिश-तूफान को लेकर मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मछुआरों को चेतावनी
मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वह पश्चिम बंगाल की खाड़ी में और पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुदुचेरी तटों और मन्नार की खाड़ी में न जाएं. 13 अक्टूबर को भी मछुआरों को मन्नार की खाड़ी में नहीं जाने की सलाह दी गई है.