ETV Bharat / bharat

'भारत के कमजोर नेतृत्व के कारण सीमा पार से देश में आतंकी गतिविधि नहीं रुकी'

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि देश के कमजोर नेतृत्व के कारण पाकिस्तान की जमीन पर मौजूद जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा किये गये हमलों के बाद भी सरहद पार से भारत में आतंकवादी गतिविधि नहीं रूकी है.

author img

By

Published : Mar 9, 2019, 8:07 AM IST

प्रवीण तोगड़िया (फाइल फोटो)

भोपाल: अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि देश के कमजोर नेतृत्व के कारण पाकिस्तान की जमीन पर मौजूद जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा किये गये हमलों के बाद भी सरहद पार से भारत में आतंकवादी गतिविधि नहीं रूकी है.

हालांकि, उन्होंने वर्ष 1971 में पाकिस्तान को दो भागों (पाकिस्तान एवं बांग्लादेश) में विभाजित करने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम लिए बगैर उनके नेतृत्व की तारीफ की.

हवाई हमले (एयर स्ट्राइक) पर विभिन्न बयानबाजी के सामने आने पर तोगड़िया यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब दे रहे थे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘बालाकोट की सर्जिकल स्ट्राइक हुई. इसके बाद क्या (देश में) आतंकवादी हमले रूक गये? क्या सैनिकों का मरना रूक गया?’

मोदी पर तंज करते हुए तोगड़िया ने बताया, ‘अभी नेतृत्व की कमजोरी है. (पिछले) 52 महीनों में 488 सैनिक मारे गये. यह सरकारी आंकडा है. जब वे हमारे सैनिकों को रोज मार रहे हैं, तब भी मोदीजी के लिए पाकिस्तान ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ क्यों था? जब हुर्रियत लीडर (अलगाववादी नेता) पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं, उन्हें पांच साल तक क्यों सुरक्षा दी? मोदी को इसका जवाब देना चाहिए.’

भोपाल: अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि देश के कमजोर नेतृत्व के कारण पाकिस्तान की जमीन पर मौजूद जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा किये गये हमलों के बाद भी सरहद पार से भारत में आतंकवादी गतिविधि नहीं रूकी है.

हालांकि, उन्होंने वर्ष 1971 में पाकिस्तान को दो भागों (पाकिस्तान एवं बांग्लादेश) में विभाजित करने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम लिए बगैर उनके नेतृत्व की तारीफ की.

हवाई हमले (एयर स्ट्राइक) पर विभिन्न बयानबाजी के सामने आने पर तोगड़िया यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब दे रहे थे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘बालाकोट की सर्जिकल स्ट्राइक हुई. इसके बाद क्या (देश में) आतंकवादी हमले रूक गये? क्या सैनिकों का मरना रूक गया?’

मोदी पर तंज करते हुए तोगड़िया ने बताया, ‘अभी नेतृत्व की कमजोरी है. (पिछले) 52 महीनों में 488 सैनिक मारे गये. यह सरकारी आंकडा है. जब वे हमारे सैनिकों को रोज मार रहे हैं, तब भी मोदीजी के लिए पाकिस्तान ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ क्यों था? जब हुर्रियत लीडर (अलगाववादी नेता) पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं, उन्हें पांच साल तक क्यों सुरक्षा दी? मोदी को इसका जवाब देना चाहिए.’


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.