ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी नहीं प्रशांत किशोर चला रहे सरकार : बीजेपी - बैसाखी बनर्जी भाजपा में शामिल

BJP के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता ममता बनर्जी पर निशाना साधा. दरअसल, TMC के दो नेता बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गये, जिसे लेकर TMC को बड़ा झटका लगा है.

TMC विधायक भाजपा में शामिल.
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 8:03 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:12 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ममता बनर्जी को लेकर कहा कि वह अब TMC की अध्यक्ष नहीं रही हैं और प्रशांत किशोर ही बंगाल में सरकार चला रहे हैं. इसे लेकर रॉय ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

ईटीवी भारत से बात करते हुए, मुकुल रॉय ने कहा कि बंगाल में सरकार ममता बनर्जी नहीं, बल्कि प्रशांत किशोर चला रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी पागल हो गई हैं.... वह कोई पार्टी की अध्यक्ष नहीं हैं, बल्कि प्रशांत किशोर पार्टी अध्यक्ष हैं.'

बता दें, बुधवार को पूर्व महापौर एवं तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक सोवन चटर्जी ई दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए. वह भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए. इससे तृणमूल को एक बड़ा झटका लगा है. चटर्जी सक्रिय राजनीति से दूर हो गए थे. तृणमूल उन्हें फिर से सक्रिय राजनीति में लाने का प्रयास कर रही थी.

चटर्जी के साथ, तृणमूल नेता बैसाखी बनर्जी भी भाजपा में शामिल हो गईं.

बता दें कि हाल फिलहाल में चटर्जी ने दिल्ली के कई दौरे किए. पिछले कई महीनों से चटर्जी लो प्रोफाइल में चल रहे थे. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की गतिविधियों से अपने को दूर रखा हुआ था. पिछले साल नवंबर में चटर्जी को कोलकाता का मेयर पद छोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से कहा गया.

पिछले कुछ हफ्तों में ममता बनर्जी ने चटर्जी को पार्टी में दोबारा सक्रिय करने के लिए कई प्रयास किए लेकिन चटर्जी ने खुद को अलग-थलग बनाए रखा. ममता बनर्जी ने अपने दूत के तौर पर राज्य के शिक्षा मंत्री पार्था चटर्जी को कई बार उनसे बात करने के लिए भेजा लेकिन कोई असर नहीं हुआ.

पढ़ें: पश्चिम बंगाल में दो सड़क हादसे, 14 लोगों की मौत, कई घायल

भाजपा में शामिल होने के बाद सोवन चटर्जी ने कहा, 'आज मैं भाजपा में शामिल हो गया हूं और बाद में आपको पता चल जाएगा कि मैं भगवा पार्टी में क्यों शामिल हुआ. अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता में आएगी.'

उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया कि वह किसी के 'दबाव' में आकर पार्टी में शामिल हुए.

दूसरी तरफ, बैसाखी बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के लिये भाजपा को विकल्प बतया. साथ ही ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'वास्तव में, भाजपा ही देश के लिए एकमात्र विकल्प है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा देश में अच्छा काम कर रही है.'

बनर्जी ने यह भी कहा कि उनका पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैं चुनाव लड़ने के लिए भाजपा में शामिल नहीं हुई ... यह गलत धारणा है.'

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ममता बनर्जी को लेकर कहा कि वह अब TMC की अध्यक्ष नहीं रही हैं और प्रशांत किशोर ही बंगाल में सरकार चला रहे हैं. इसे लेकर रॉय ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

ईटीवी भारत से बात करते हुए, मुकुल रॉय ने कहा कि बंगाल में सरकार ममता बनर्जी नहीं, बल्कि प्रशांत किशोर चला रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी पागल हो गई हैं.... वह कोई पार्टी की अध्यक्ष नहीं हैं, बल्कि प्रशांत किशोर पार्टी अध्यक्ष हैं.'

बता दें, बुधवार को पूर्व महापौर एवं तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक सोवन चटर्जी ई दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए. वह भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए. इससे तृणमूल को एक बड़ा झटका लगा है. चटर्जी सक्रिय राजनीति से दूर हो गए थे. तृणमूल उन्हें फिर से सक्रिय राजनीति में लाने का प्रयास कर रही थी.

चटर्जी के साथ, तृणमूल नेता बैसाखी बनर्जी भी भाजपा में शामिल हो गईं.

बता दें कि हाल फिलहाल में चटर्जी ने दिल्ली के कई दौरे किए. पिछले कई महीनों से चटर्जी लो प्रोफाइल में चल रहे थे. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की गतिविधियों से अपने को दूर रखा हुआ था. पिछले साल नवंबर में चटर्जी को कोलकाता का मेयर पद छोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से कहा गया.

पिछले कुछ हफ्तों में ममता बनर्जी ने चटर्जी को पार्टी में दोबारा सक्रिय करने के लिए कई प्रयास किए लेकिन चटर्जी ने खुद को अलग-थलग बनाए रखा. ममता बनर्जी ने अपने दूत के तौर पर राज्य के शिक्षा मंत्री पार्था चटर्जी को कई बार उनसे बात करने के लिए भेजा लेकिन कोई असर नहीं हुआ.

पढ़ें: पश्चिम बंगाल में दो सड़क हादसे, 14 लोगों की मौत, कई घायल

भाजपा में शामिल होने के बाद सोवन चटर्जी ने कहा, 'आज मैं भाजपा में शामिल हो गया हूं और बाद में आपको पता चल जाएगा कि मैं भगवा पार्टी में क्यों शामिल हुआ. अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता में आएगी.'

उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया कि वह किसी के 'दबाव' में आकर पार्टी में शामिल हुए.

दूसरी तरफ, बैसाखी बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के लिये भाजपा को विकल्प बतया. साथ ही ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'वास्तव में, भाजपा ही देश के लिए एकमात्र विकल्प है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा देश में अच्छा काम कर रही है.'

बनर्जी ने यह भी कहा कि उनका पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैं चुनाव लड़ने के लिए भाजपा में शामिल नहीं हुई ... यह गलत धारणा है.'

Intro:New Delhi: Subhan Chatterjee, former mayor of Kolkata Municipal Corporation and a close aide of West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on Wednesday joined the Bharatiya Janata Party (BJP) in presence of BJP acting president JP Nadda in New Delhi.




Body:Along with Chatterjee, an intellectual from Bengal and earlier a close aide of Mamata Banerjee, Baisakhi Banerjee also joined the saffron brigade.

"Today I have joined BJP and later you will know the result why I have joined the saffron party. In the next Assembly election BJP will come to the power," said Chaterjee.

He denied allegations that he joined the party "under pressure". Chatterjee was referring to a few corruptions charges levelled against him.

Talking to ETV Bharat, senior BJP leader Mukul Roy said that it's not Mamata Banerjee instead it's Prashant Kishore who is running the West Bengal government at present.

"Mamata Banerjee has gone made...She is no more the party president, it's Prashant Kishore the new party president of TMC," claimed Mukul Roy.


Conclusion:Baisakhi Banerjee told ETV Bharat that BJP is the option in West Bengal right now.

"In fact, BJP is the only option for the country. The party under the leadership of Narendra Modi is makig an ovwrall progress in the country," said Banerjee.

Banerjee also said that she does not have any intention to contest the Assembly election in West Bengal.

"I didn't join BJP to contest election...This is wrong conception," said Banerjee.

end.
Last Updated : Sep 27, 2019, 3:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.