पटना: नागरिकता कानून का विरोध करने वाले जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने एक बार फिर साफ कर दिया कि वो अपने मत पर कायम रहेंगे. पटना पहुंचते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे प्रशांत किशोर ने साफ कर दिया है कि वो इस कानून के खिलाफ रहेंगे. नीतीश से भेंट करने के बाद उन्होंने कहा कि मैं अपने पुराने स्टैंड पर कायम रहेंगे.
बता दें कि नागरिकता कानून को लेकर प्रशांत किशोर लगातार पार्टी विचार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. शाम करीब 5 बजे प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. यहां उन्होंने तकरीबन डेढ़ घंटे तक मुख्यमंत्री नीतीश से बातचीत की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक पर मैं पुराने मत पर कायम हैं.
इसे भी पढ़ें- नागरिकता बिल : JDU में मतभेद, पवन वर्मा-प्रशांत किशोर का विरोध
जल्द ही सीएम नीतीश करेंगे रुख साफ- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि नागरिकता कानून को अगर राष्ट्रीय नागरिकता कानून (एनआरसी) को जोड़ा जाता है, तो ये खतरनाक है. मेरी पार्टी एनआरसी का विरोध कर रही है. नागरिकता कानून पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह मीडिया के सामने आकर पूरी बात रखेंगे. आरसीपी सिंह की बयानबाजी पर प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करता. उन्होंने बताया कि पार्टी अध्यक्ष सब कुछ तय करेंगे कि क्या करना है. इस दौरान प्रशांत किशोर ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप के प्रचार प्रसार के लिए कहा कि वो आईपैक (इंडियन-पैक) कर रही है. मेरा उससे लेना देना नहीं है. हां कंपनी को देखने वाले लड़कों को अगर मेरी जरूरत होती है, तो मैं उनका सहयोग करता हूं.
जल जीवन हरियाली यात्रा के बाद सीएम नीतीश कुमार अपना मत स्पष्ट करेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा कि नागरिकता कानून पर मेरा अपना विचार है. नीतीश कुमार एनआरसी का विरोध करते हैं, वो जल्द ही मीडिया से मिलेंगे.