हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. रेप नहीं चोट से गई पीड़िता की जान, साजिश की होगी जांच : एडीजी
यूपी एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा है कि हाथरस मामले में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के षड्यंत्र की आशंका है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषियों को दंडित किया जा रहा है.
2. नोएडा पुलिस ने राहुल-प्रियंका समेत अन्य नेताओं को रिहा किया, दिल्ली रवाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस मामले के पीड़ित परिवार से मिलने उत्तर प्रदेश के हाथरस जा रहे थे. हाथरस जा रहे राहुल-प्रियंका समेत अन्य कांग्रेस नेताओं को नोएडा में पुलिस ने नियमों का उल्लंघन का हवाला देते हुए हिरासत में ले लिया है.
3. जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में तीन जवान शहीद, चार घायल
पाकिस्तान की ओर से पुंछ और नौगांव सेक्टर में किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं. वहीं चार जवान घायल हो गए हैं.
4. नाबालिग बहनों से रेप, मुख्यमंत्री बोले- मर्जी से गई थीं लड़कों के साथ, तुलना गलत
राजस्थान के बारां में हुई घटना को यूपी के हाथरस की घटना से जोड़ कर देखने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए बयान दिया है. सीएम गहलोत ने कहा कि यूपी के हाथरस में हुई घटना बेहद निंदनीय है, लेकिन बारां में हुई घटना को हाथरस की घटना से तुलना करना भी उचित नहीं है.
5. दिल्ली हिंसा : शरजील इमाम की न्यायिक हिरासत 22 अक्टूबर तक बढ़ी
आपत्तिजनक भाषण देने के मामले में गिरफ्तार शरजील इमाम की न्यायिक हिरासत 22 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है. शरजील इमाम पर राजद्रोह और देश की एकता अखंडता के खिलाफ लोगों को भड़काने का आरोप है.
6. साइबर अपराध का शिकार हुआ कर्नाटक का व्यक्ति
फास्टैग के नाम पर एक व्यक्ति ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुआ है. उसने एक लाख से अधिक रुपये को गंवा दिया है. पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर पुलिस स्टेशन में की है. इसके बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.
7. अवमानना मामला : प्रशांत भूषण ने शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल की
प्रशांत भूषण ने अवमानना मामले में सजा पर पुनर्विचार के लिए शीर्ष अदालत में नई याचिका दाखिल की है.
8. पराली मुद्दे पर जावड़ेकर बोले- नयी प्रौद्योगिकी का किया जाएगा प्रयोग
पराली के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के साथ बैठक की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि केंद्र सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए कई सारे कदम उठाए हैं.
9. दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल तैयार, जानें खासियत
हिमाचल के मनाली को लेह से जोड़ने वाली अटल सुरंग, दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है, जो समुद्र तल से 10,000 फीट ऊपर है. इस सुरंग को छह साल से कम अवधि में पूरा किया जाना था, लेकिन इसके पूरी तरह तैयार होने में 10 साल का वक्त लगा है. देश के इंजीनियरों और मजदूरों की दस साल की कड़ी मेहनत के बाद तैयार अटल सुरंग रोहतांग उद्घाटन के लिए तैयार है. करीब 160 साल पुराना सपना अब मूर्त रूप लेने जा रहा है.
10. ऑनलाइन शिक्षा हो आसान, शिक्षकों ने बनाया 'पी टीचर' मोबाइल एप
लॉकडाउन के चलते छात्रों के लिए शिक्षा ऑनलाइन आयोजित की जा रही है, जिसको देखते हुए केरल में दो शिक्षकों ने मिलकर एक मोबाइल एप बनाया है. इस एप से छात्रों के ऑनलाइन पढ़ाई करने में आसानी होगी.