ETV Bharat / bharat

रविशंकर प्रसाद बैकफुट पर, बोले - आर्थिक मंदी पर मेरा बयान तोड़ा-मरोड़ा गया - सूचना एवं प्रसारण मंत्री

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आर्थिक मंदी पर अपने बयान को 24 घंटे के अंदर ही वापस ले लिया, जब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि फिल्मों की कमाई को ले कर की गई उनकी टिप्पणी तथ्यात्मक रुप से सही है. पढ़ें पूरी खबर...

फाइल फोटो
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 8:46 PM IST

नई दिल्ली : देश में उपजी कथित आर्थिक मंदी को लेकर दिये गये अपने बयान पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर को आलोचना झेलनी पड़ी तो उन्होंने 24 घंटे के भीतर ही अपनी टिप्पणी वापस ले ली। उन्होंने रविवार को कहा कि मुंबई में होने की वजह से उन्होंने ऐसा कहा था, जो भारत की आर्थिक राजधानी है और लाखों लोगों को रोजगार प्रदान करती है, साथ ही करों के जरिये विशेष योगदान प्रदान करती है.

बता दें कि मुंबई में शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में रविशंकर से आर्थिक मंदी पर सवाल पूछा गया था. उन्होंने कहा था, 'मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री था और मुझे फिल्मों का शौक है. फिल्में बड़ा कारोबार कर रही हैं. दो अक्टूबर को तीन फिल्में रिलीज हुईं और फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने मुझे बताया कि राष्ट्रीय अवकाश के दिन 120 करोड़ रुपये की कमाई हुई.120 करोड़ रुपये की कमाई किसी ऐसे देश में ही होती है, जहां की अर्थव्यवस्था अच्छी हो.'

कांग्रेस ने इस टिप्पणी को असंवेदनशील करार दिया और कहा कि उन्हें विषय की पूरी जानकारी नहीं है. केंद्रीय मंत्री की इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उन्हें निशाना बनाया जाने लगा. इस बयान को लेकर रविशंकर प्रसाद का नाम ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.

प्रसाद ने रविवार को कहा, 'एक संवेदनशील व्यक्ति होने के कारण मैं अपनी टिप्पणी वापस लेता हूं.' लेकिन प्रसाद ने यह भी आरोप लगाया कि उनके बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया है.'

प्रसाद के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'कल मुंबई में की गई मेरी टिप्पणी तीन फिल्मों द्वारा एक दिन में की गई 120 करोड़ रुपये कमाई के बारे में थी, जो तथ्यात्मक रूप से सही बयान था। कमाई का यह आंकड़ा अब तक का सर्वोच्च है.'

नई दिल्ली : देश में उपजी कथित आर्थिक मंदी को लेकर दिये गये अपने बयान पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर को आलोचना झेलनी पड़ी तो उन्होंने 24 घंटे के भीतर ही अपनी टिप्पणी वापस ले ली। उन्होंने रविवार को कहा कि मुंबई में होने की वजह से उन्होंने ऐसा कहा था, जो भारत की आर्थिक राजधानी है और लाखों लोगों को रोजगार प्रदान करती है, साथ ही करों के जरिये विशेष योगदान प्रदान करती है.

बता दें कि मुंबई में शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में रविशंकर से आर्थिक मंदी पर सवाल पूछा गया था. उन्होंने कहा था, 'मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री था और मुझे फिल्मों का शौक है. फिल्में बड़ा कारोबार कर रही हैं. दो अक्टूबर को तीन फिल्में रिलीज हुईं और फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने मुझे बताया कि राष्ट्रीय अवकाश के दिन 120 करोड़ रुपये की कमाई हुई.120 करोड़ रुपये की कमाई किसी ऐसे देश में ही होती है, जहां की अर्थव्यवस्था अच्छी हो.'

कांग्रेस ने इस टिप्पणी को असंवेदनशील करार दिया और कहा कि उन्हें विषय की पूरी जानकारी नहीं है. केंद्रीय मंत्री की इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उन्हें निशाना बनाया जाने लगा. इस बयान को लेकर रविशंकर प्रसाद का नाम ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.

प्रसाद ने रविवार को कहा, 'एक संवेदनशील व्यक्ति होने के कारण मैं अपनी टिप्पणी वापस लेता हूं.' लेकिन प्रसाद ने यह भी आरोप लगाया कि उनके बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया है.'

प्रसाद के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'कल मुंबई में की गई मेरी टिप्पणी तीन फिल्मों द्वारा एक दिन में की गई 120 करोड़ रुपये कमाई के बारे में थी, जो तथ्यात्मक रूप से सही बयान था। कमाई का यह आंकड़ा अब तक का सर्वोच्च है.'

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL9
PRASAD-ECONOMY
Ravi Shankar Prasad withdraws comments linking economy's health with box office collection
         New Delhi, Oct 13 (PTI) Facing flak after he cited Rs 120 crore business done by three movies on a single day to rebut suggestions of an economic slump in the country, Union minister Ravi Shankar Prasad on Sunday withdrew his comments.
          Prasad's comments in Mumbai on Saturday coupled with his criticism of an NSSO report on high unemployment rate and IMF's report of a slowdown in India had attracted flak and the senior BJP leader was also trolled online.
          In a statement issued on Sunday, Prasad claimed that one part of his statement had been "completely twisted out of context", and said "being a sensitive person, I withdraw this comment".
          "My comments made yesterday in Mumbai about three films making Rs 120 crore in a single day- the highest ever, was a factually correct statement. I had stated this as I was in Mumbai- the film capital of India. We are very proud of our film industry which provided employment to lakhs of people and contributes significantly by way of taxes.
          "I had also explained in detail about the various measures the government has taken as pro-people move to strengthen our economy. Government of PM Narendra Modi always cares for the sensitivity of common people. Entire video of my media interaction is available on my social media. Yet I regret to note that one part of my statement has been completely twisted out of context. Being a sensitive person, I withdraw this comment," Prasad said.
          Prasad onSaturday said three Bollywood movies generating business of Rs 120 crore on the October 2 holiday suggested a "sound economy" even as he dubbed "wrong" the NSSO report which had reportedly pegged unemployment rate at 45-year high in 2017.
          Days after the International Monetary Fund (IMF) said the economic slowdown is more pronounced this year in India and Brazil, Prasad said the measurement was incomplete.
          He alleged that some people were misleading people over the unemployment scenario.
          "I was also told that on October 2, which is observed as one of the national holidays, three Hindi movies garnered Rs 120 crore business. Unless the economy is sound in the country how can three movies alone collect so much business in a single day?" Prasad asked, while speaking to reporters. PTI KR
CK
CK
10131408
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.