ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में मौजूद है पूर्व राष्ट्रपति से जुड़ी कई यादें

भारत के दिवंगत 13 वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की यादें बीरभूम में फैली हुई हैं. यहां के किरनहर के शिवचंद्र हाई स्कूल में उनकी याद में एक संग्रहालय बनाया गया है जिसका उद्घाटन मुखर्जी ने खुद 2013 में किया था. जहां उनकी तस्वीरें, प्रमाण पत्र और भी कई पत्र संभाल के रखे गए हैं.

Birbhum Museum
बीरभूम का संग्रहालय
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 8:09 PM IST

कोलकाता : भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को निधन हो गया. उनसे जुड़ी कई बचपन की यादें पश्चिम बंगाल के बीरभूम की धरती पर आज भी ताजा है. वह बीरभूम के मिराती के सुदूर गांव में पले बढ़ें. इस धरती पर उनकी यादें संजोए उनके स्कूल में एक संग्रहालय का निर्माण किया गया है. जहां उनकी बचपन से जुड़ी हर चीज वहां मौजूद हैं.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 1946 से 1951 तक किरनहर के शिवचंद्र हाई स्कूल में पढ़ाई की थी. इस स्कूल में उनकी कई यादें अब भी संजोकर रखी गई हैं. जहां प्रणब दा ने स्कूल के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. वहीं इस स्कूल में उनके वित्ती मंत्री से लेकर राष्ट्रपति बनने तक की सारी यादें संजोई हुई हैं.

वीडियो-

प्रणब मुखर्जी ने 2013 में इस संग्रहालय का उद्घाटन किया था. यह संग्रहालय उनके स्कूल में बनाया गया है. संग्रहालय में उनके विभिन्न प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, उनके परीक्षा के रिजल्ट, अटेन्डेस शीट आदि रखे गए हैं. इसके साथ ही यहां कई यादगार तस्वीरें भी मौजूद है.

पढ़ें - प्रणब मुखर्जी का निधन चीन-भारत दोस्ती के लिए बड़ा नुकसान : चीन

सच में किसी ने नहीं सोचा होगा कि बीरभूम के किरनहार शिवचंद्र हाई स्कूल का एक छात्र देश का पहला नागरिक बन जाएगा. उनके निधन से देश शोकाकुल है. उनका सादगी भरा अंदाज आज भी यहां के ग्रामीण याद करते हैं. उन्हें उनका यह अंदाज बहुत पसंद था.

कोलकाता : भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को निधन हो गया. उनसे जुड़ी कई बचपन की यादें पश्चिम बंगाल के बीरभूम की धरती पर आज भी ताजा है. वह बीरभूम के मिराती के सुदूर गांव में पले बढ़ें. इस धरती पर उनकी यादें संजोए उनके स्कूल में एक संग्रहालय का निर्माण किया गया है. जहां उनकी बचपन से जुड़ी हर चीज वहां मौजूद हैं.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 1946 से 1951 तक किरनहर के शिवचंद्र हाई स्कूल में पढ़ाई की थी. इस स्कूल में उनकी कई यादें अब भी संजोकर रखी गई हैं. जहां प्रणब दा ने स्कूल के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. वहीं इस स्कूल में उनके वित्ती मंत्री से लेकर राष्ट्रपति बनने तक की सारी यादें संजोई हुई हैं.

वीडियो-

प्रणब मुखर्जी ने 2013 में इस संग्रहालय का उद्घाटन किया था. यह संग्रहालय उनके स्कूल में बनाया गया है. संग्रहालय में उनके विभिन्न प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, उनके परीक्षा के रिजल्ट, अटेन्डेस शीट आदि रखे गए हैं. इसके साथ ही यहां कई यादगार तस्वीरें भी मौजूद है.

पढ़ें - प्रणब मुखर्जी का निधन चीन-भारत दोस्ती के लिए बड़ा नुकसान : चीन

सच में किसी ने नहीं सोचा होगा कि बीरभूम के किरनहार शिवचंद्र हाई स्कूल का एक छात्र देश का पहला नागरिक बन जाएगा. उनके निधन से देश शोकाकुल है. उनका सादगी भरा अंदाज आज भी यहां के ग्रामीण याद करते हैं. उन्हें उनका यह अंदाज बहुत पसंद था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.