भोपाल: जम्मू-कश्मीर को दो केन्द्रशासित प्रदेशों में बांटने के बाद मोदी सरकार वहां पर विकास के कई कार्यों की शुरुआत करने जा रही है. उनमें से एक क्षेत्र है पर्यटन का. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने लेह-लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना तैयार की है. उन्होंने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में इसे साझा किया है.
केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि अनुच्छेद-370 में बदलाव के बाद लेह-लद्दाख में पर्यटन की संभावना पहले के मुकाबले ज्यादा बढ़ गई है. इन्हीं संभावनाओं को तलाशने के लिए वह आगामी दिनों में वहां का दौरा करेंगे. वहां पर्यटन के विस्तार के लिए कार्य योजना को आगे बढ़ाएंगे.
उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र दुनिया की सबसे बड़ी आइकॉनिक साइट है. इसलिए यहां संभावनाएं अपार हैं.
इस क्षेत्र में पर्यटन का विकास हो, इसके लिए सितंबर के पहले सप्ताह में केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल खुद मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे साथ पर्यटन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. सीआईआई के प्रतिनिधि को भी साथ किया गया है.
पर्यटन मंत्री ने कहा कि लेह शांति का टापू है. वहां स्वच्छता की मिसाल कायम है. लेह की सांस्कृति धरोहर को सुरक्षित रखना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि कोई भी पर्यटक वहां जाएगा, वह संतुष्ट होकर लौटेगा. वह नौजवान हो या एडवेंचर को पसंद करने वाला या फिर आध्यात्मिक या सांस्कृति क्षेत्रों में रूचि जाहिर करने वाला.
पढ़ें: 'चायवाला' सुनते ही अब भी कितना भड़कते हैं मणिशंकर, यकीन न हो तो देख लीजिए वीडियो
पटेल ने कहा कि यहां पर कुछ चुनौती भी है. जैसे भीड़ बढ़ने पर यहां स्वच्छता का स्तर कायम रखना, लोगों को सुविधाएं प्रदान करना. वहां पर शांति स्थापित रहे और स्थानीय सांस्कृति परंपराओं को जीवित रखना, उसमें कोई हस्तक्षेप ना हो, सरकार इस पर काम करेगी.