ETV Bharat / bharat

पर्यटन मंत्री से EXCL बातचीत, बताया- लेह-लद्दाख में कैसे बढ़ाएंगे टूरिज्म

लेह-लद्दाख अब केंद्रशासित प्रदेश हो चुका है. इसलिए मोदी सरकार ने विकास कार्यों से जुड़ी योजनाए बनानी शुरू कर दी है. इन योजनाओं की जानकारी विस्तार से जानने के लिए ईटीवी भारत ने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से बातचीत की है.

डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 3:02 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 11:52 PM IST

भोपाल: जम्मू-कश्मीर को दो केन्द्रशासित प्रदेशों में बांटने के बाद मोदी सरकार वहां पर विकास के कई कार्यों की शुरुआत करने जा रही है. उनमें से एक क्षेत्र है पर्यटन का. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने लेह-लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना तैयार की है. उन्होंने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में इसे साझा किया है.

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि अनुच्छेद-370 में बदलाव के बाद लेह-लद्दाख में पर्यटन की संभावना पहले के मुकाबले ज्यादा बढ़ गई है. इन्हीं संभावनाओं को तलाशने के लिए वह आगामी दिनों में वहां का दौरा करेंगे. वहां पर्यटन के विस्तार के लिए कार्य योजना को आगे बढ़ाएंगे.

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र दुनिया की सबसे बड़ी आइकॉनिक साइट है. इसलिए यहां संभावनाएं अपार हैं.

इस क्षेत्र में पर्यटन का विकास हो, इसके लिए सितंबर के पहले सप्ताह में केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल खुद मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे साथ पर्यटन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. सीआईआई के प्रतिनिधि को भी साथ किया गया है.

प्रहलाद सिंह पटेल से ईटीवी भारत की बातचीत.

पर्यटन मंत्री ने कहा कि लेह शांति का टापू है. वहां स्वच्छता की मिसाल कायम है. लेह की सांस्कृति धरोहर को सुरक्षित रखना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि कोई भी पर्यटक वहां जाएगा, वह संतुष्ट होकर लौटेगा. वह नौजवान हो या एडवेंचर को पसंद करने वाला या फिर आध्यात्मिक या सांस्कृति क्षेत्रों में रूचि जाहिर करने वाला.

पढ़ें: 'चायवाला' सुनते ही अब भी कितना भड़कते हैं मणिशंकर, यकीन न हो तो देख लीजिए वीडियो

पटेल ने कहा कि यहां पर कुछ चुनौती भी है. जैसे भीड़ बढ़ने पर यहां स्वच्छता का स्तर कायम रखना, लोगों को सुविधाएं प्रदान करना. वहां पर शांति स्थापित रहे और स्थानीय सांस्कृति परंपराओं को जीवित रखना, उसमें कोई हस्तक्षेप ना हो, सरकार इस पर काम करेगी.

भोपाल: जम्मू-कश्मीर को दो केन्द्रशासित प्रदेशों में बांटने के बाद मोदी सरकार वहां पर विकास के कई कार्यों की शुरुआत करने जा रही है. उनमें से एक क्षेत्र है पर्यटन का. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने लेह-लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना तैयार की है. उन्होंने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में इसे साझा किया है.

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि अनुच्छेद-370 में बदलाव के बाद लेह-लद्दाख में पर्यटन की संभावना पहले के मुकाबले ज्यादा बढ़ गई है. इन्हीं संभावनाओं को तलाशने के लिए वह आगामी दिनों में वहां का दौरा करेंगे. वहां पर्यटन के विस्तार के लिए कार्य योजना को आगे बढ़ाएंगे.

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र दुनिया की सबसे बड़ी आइकॉनिक साइट है. इसलिए यहां संभावनाएं अपार हैं.

इस क्षेत्र में पर्यटन का विकास हो, इसके लिए सितंबर के पहले सप्ताह में केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल खुद मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे साथ पर्यटन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. सीआईआई के प्रतिनिधि को भी साथ किया गया है.

प्रहलाद सिंह पटेल से ईटीवी भारत की बातचीत.

पर्यटन मंत्री ने कहा कि लेह शांति का टापू है. वहां स्वच्छता की मिसाल कायम है. लेह की सांस्कृति धरोहर को सुरक्षित रखना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि कोई भी पर्यटक वहां जाएगा, वह संतुष्ट होकर लौटेगा. वह नौजवान हो या एडवेंचर को पसंद करने वाला या फिर आध्यात्मिक या सांस्कृति क्षेत्रों में रूचि जाहिर करने वाला.

पढ़ें: 'चायवाला' सुनते ही अब भी कितना भड़कते हैं मणिशंकर, यकीन न हो तो देख लीजिए वीडियो

पटेल ने कहा कि यहां पर कुछ चुनौती भी है. जैसे भीड़ बढ़ने पर यहां स्वच्छता का स्तर कायम रखना, लोगों को सुविधाएं प्रदान करना. वहां पर शांति स्थापित रहे और स्थानीय सांस्कृति परंपराओं को जीवित रखना, उसमें कोई हस्तक्षेप ना हो, सरकार इस पर काम करेगी.

Intro:पर्यटन मंत्रालय की कार्य योजनाओं पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री से सीधी बात

प्रहलाद सिंह पटेल ने ईटीवी भारत से की मन की बातें

दमोह संसदीय क्षेत्र के सांसद नरेंद्र मोदी सरकार में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने मोदी सरकार की नीतियों के विषय में चर्चा करते हुए पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय के माध्यम से आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा की. उन्होंने अनेक बिंदुओं पर ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव चर्चा की. साथ ही बताया कि आगामी दिनों में किस तरह से नरेंद्र मोदी की मंशा अनुसार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है.


Body:नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल प्रहलाद सिंह पटेल ने हमारे संवाददाता आशीष कुमार जैन से चर्चा करते हुए कहा कि धारा 370 समाप्त होने के बाद लेह लद्दाख में पर्यटन की संभावना और ज्यादा बड़ी है. इन्हीं संभावनाओं को तलाशने के लिए वे आगामी दिनों में यहां का दौरा करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुसार यहां पर्यटन के विस्तार के लिए भी कार्य योजना को आगे बढ़ जाएगा. इसके साथ ही नॉर्थ ईस्ट के क्षेत्रों को पर्यटन से जोड़ने और वहां पर पर्यटकों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पूरे देश में पर्यटन की अपार संभावनाएं है. जिसको आगे बढ़ाने के लिए मंत्रालय के माध्यम से कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने संस्कृति से जुड़े मंदिरों और स्मारकों को भी विस्तार देकर वहां पर रात में भी पर्यटन को बढ़ावा देने की कार्य योजना के विषय में चर्चा की.

121 - प्रहलाद सिंह पटेल केंद्रीय संस्कृति पर्यटन मंत्री


Conclusion:प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि पूरे देश में पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ उन स्थानों को भी देश के साथ विश्व के सामने लाया जाएगा. जो भारत के इतिहास को और भी ज्यादा महत्वपूर्ण बनाने के लिए आज भी अपनी ऐतिहासिक धरोहर को जीवंत किए हुए हैं. इन क्षेत्रों को विश्व के मानस पटल पर लाने के लिए लगातार उनके द्वारा कार्य किया जाता रहेगा.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
Last Updated : Sep 26, 2019, 11:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.