भोपाल : एक ओर कोरोना वायरस देश के साथ ही मध्यप्रदेश में भी कहर बरपा रहा है, लेकिन इसको लेकर नेताओं की बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. हमेशा अपने बयानों लेकर चर्चा में रहने वाली मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कोरोना वायरस को लेकर एक और अजीब-ओ-गरीब बयान दिया है. साध्वी प्रज्ञा ने कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए कहा है.
-
आइए हम सब मिलकर कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए एक आध्यात्मिक प्रयास करें आज25 से 5 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 7:00 बजे अपने घरों में हनुमान चालीसा का 5 बार पाठकरें5 अगस्त को अनुष्ठान का रामलला की आरती के साथ घरों में दीप जलाकर समापन करें pic.twitter.com/Ba0J2KrkA8
— Sadhvi Pragya singh thakur (@SadhviPragya_MP) July 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आइए हम सब मिलकर कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए एक आध्यात्मिक प्रयास करें आज25 से 5 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 7:00 बजे अपने घरों में हनुमान चालीसा का 5 बार पाठकरें5 अगस्त को अनुष्ठान का रामलला की आरती के साथ घरों में दीप जलाकर समापन करें pic.twitter.com/Ba0J2KrkA8
— Sadhvi Pragya singh thakur (@SadhviPragya_MP) July 25, 2020आइए हम सब मिलकर कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए एक आध्यात्मिक प्रयास करें आज25 से 5 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 7:00 बजे अपने घरों में हनुमान चालीसा का 5 बार पाठकरें5 अगस्त को अनुष्ठान का रामलला की आरती के साथ घरों में दीप जलाकर समापन करें pic.twitter.com/Ba0J2KrkA8
— Sadhvi Pragya singh thakur (@SadhviPragya_MP) July 25, 2020
सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शनिवार को ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि 25 जुलाई से चार अगस्त तक भोपाल में लॉकडाउन लागू है, यह शासन का प्रयास है कोरोना से मुक्ति दिलाने का. उनका कहना है कि जैसे शासन कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रयास कर रही है, इसी प्रकार से हम सब मिलकर एक प्रयास करते हैं और यह प्रयास आध्यात्मिक प्रयास होगा, जिससे हम सबको कोरोना से मुक्ति मिलेगी.
साध्वी प्रज्ञा ने ट्वीट कर लिखा है कि आइए हम सब मिलकर कोरोना महामारी को समाप्त करने और लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए एक आध्यात्मिक प्रयास करें. आज 25 से पांच अगस्त तक प्रतिदिन शाम 7:00 बजे अपने घरों में हनुमान चालीसा का पांच बार पाठ करें. उनका कहना है कि भोपाल में चार अगस्त को लॉकडाउन खत्म हो जाएगा, लेकिन इस अनुष्ठान का समापन हम पांच अगस्त को करेंगे.
पढ़ें - कोरोना संक्रमित होने के बावजूद अस्पताल में बिना मास्क नजर आए सीएम शिवराज
सांसद साध्वी का कहना है कि पांच अगस्त को ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होना है, इस दिन को हम सब दिवाली की तरह मनाएंगे और अनुष्ठान का रामलला की आरती के साथ घरों में दीप जलाकर समापन करें. उनका कहना है कि एक स्वर में गाया हुआ हनुमान चालीसा का पाठ निश्चित तौर पर सिद्ध होगा और हम कोरोना से मुक्ति पाएंगे.