ETV Bharat / bharat

मुंबई बिजली संकट : केंद्रीय टीम करेगी दौरा, मुख्यमंत्री ने दिया जांच का आदेश - CM uddhav orders technical audit

मुंबई के बड़े हिस्से में सोमवार सुबह तकनीकी गड़बड़ी के चलते बिजली आपूर्ति ठप होने से लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं. इस मामले में सीएम उद्धव ठाकरे ने जांच के आदेश दिए हैं.

Power Outage Hits Mumbai
मुंबई में पावर का संकट
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 11:02 PM IST

मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में सोमवार को अचानक पैदा हुए बिजली संकट के मामले में सीएम उद्धव ने जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि, बिजली संकट पैदा होने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

बृह्नमुंबई बिजली आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) ने इस मामले में ट्वीट किया है कि टाटा पावर से हो रही बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी होने के चलते ऐसा हुआ है.

मामले पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं.

मुंबई में विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारणों का पता लगाने के लिये केंद्रीय दल भी भेजा जाएगा. बिजली मंत्री आरके सिंह ने कहा कि मुंबई में अचानक से विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारणों का अध्ययन करने के लिये केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) के अधिकारियों का दल वहां भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि यह दल ऐसी स्थिति के समाधान तलाशने में राज्य सरकार की मदद करेगा.

बिजली मंत्रालय ने सोमवार को सिंह के हवाले से एक बयान में कहा, 'केंद्रीय दल कारणों का पता लगाने के लिये मुंबई जाएगा और इस प्रकार से विद्युत आपूर्ति ठप होने की समस्या का संभावित समाधान तलाशेगा.'

इससे पहले, मंत्री ने कहा था कि मुंबई में बिजली आपूर्ति काफी हद तक बहाल हो गयी है. 'कुल 2,000 मेगावाट में से करीब 1,900 मेगावाट बिजली की आपूर्ति व्यवस्था बहाल हो गयी है. शेष बिजली आपूर्ति जल्द बहाल कर दी जाएगी. राष्ट्रीय ग्रिड में कोई समस्या नहीं है. राज्य ग्रिड के कुछ हिस्से में समस्या आने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई है.'

सिंह ने यह भी कहा कि केंद्रीय बिजली क्षेत्र के अधिकारी मुंबई में बिजली आपूर्ति बहाल करने में सहायता उपलब्ध करा रहे हैं.

मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इसके कारण ट्रेनें रूक गईं तथा अन्य गतिविधियां भी प्रभावित हुईं.

बिजली आपूर्ति बाधित होने का कारण राज्य ग्रिड के कुछ हिस्से में गड़बड़ी थी.

मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में सोमवार को अचानक पैदा हुए बिजली संकट के मामले में सीएम उद्धव ने जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि, बिजली संकट पैदा होने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

बृह्नमुंबई बिजली आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) ने इस मामले में ट्वीट किया है कि टाटा पावर से हो रही बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी होने के चलते ऐसा हुआ है.

मामले पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं.

मुंबई में विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारणों का पता लगाने के लिये केंद्रीय दल भी भेजा जाएगा. बिजली मंत्री आरके सिंह ने कहा कि मुंबई में अचानक से विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारणों का अध्ययन करने के लिये केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) के अधिकारियों का दल वहां भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि यह दल ऐसी स्थिति के समाधान तलाशने में राज्य सरकार की मदद करेगा.

बिजली मंत्रालय ने सोमवार को सिंह के हवाले से एक बयान में कहा, 'केंद्रीय दल कारणों का पता लगाने के लिये मुंबई जाएगा और इस प्रकार से विद्युत आपूर्ति ठप होने की समस्या का संभावित समाधान तलाशेगा.'

इससे पहले, मंत्री ने कहा था कि मुंबई में बिजली आपूर्ति काफी हद तक बहाल हो गयी है. 'कुल 2,000 मेगावाट में से करीब 1,900 मेगावाट बिजली की आपूर्ति व्यवस्था बहाल हो गयी है. शेष बिजली आपूर्ति जल्द बहाल कर दी जाएगी. राष्ट्रीय ग्रिड में कोई समस्या नहीं है. राज्य ग्रिड के कुछ हिस्से में समस्या आने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई है.'

सिंह ने यह भी कहा कि केंद्रीय बिजली क्षेत्र के अधिकारी मुंबई में बिजली आपूर्ति बहाल करने में सहायता उपलब्ध करा रहे हैं.

मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इसके कारण ट्रेनें रूक गईं तथा अन्य गतिविधियां भी प्रभावित हुईं.

बिजली आपूर्ति बाधित होने का कारण राज्य ग्रिड के कुछ हिस्से में गड़बड़ी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.