ETV Bharat / bharat

फेसबुक पर राजनीतिक प्रचार में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च, बीजेपी सबसे आगे

फेसबुक की ऐड लाइब्रेरी ने एक रिपोर्ट जारी की है. जिसके मुताबिक फेसबुक पर 10 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं. जो राजनीतिक विज्ञापन पर थे. इसमें भाजपा का स्थान प्रथम है.

फेसबुक
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 12:03 AM IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों ने इस साल तकरीबन 10 करोड़ रुपए विज्ञापनों पर खर्च किए हैं. यह खर्च इस साल फरवरी-मार्च में किया गया है.

फेसबुक की ऐड लाइब्रेरी के मुताबिक इस साल फरवरी से मार्च के बीच कुल 51,810 राजनीतिक विज्ञापन आए. जिनमें भाजपा और उनके समर्थकों का बड़ा हिस्सा था इन विज्ञापनों की कुल लागत 10.32 करोड़ रुपए था. जबकि पिछले सप्ताह तक ऐसे विज्ञापनों की संख्या 41,974 थी, जबकि कुल खर्च 8.58 करोड़ रुपए था.

रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा की बड़ी स्कीमों में यह खर्च हुआ था. जैसे मन की बात पेज के विज्ञापन, एवं अन्य पेज जैसे माई फर्सट वोट फॉर मोदी और नेशन विथ नमो इत्यादि.

आपको बता दें कि इसके अलावा भाजपा के पास लगभग 1,100 विज्ञापन थे जिसमें 36.2 लाख रुपए से अधिक खर्च किए गए थे. इसकी तुलना में, कांग्रेस के पेज में 410 विज्ञापन थे जिसका खर्च फरवरी से 30 मार्च की अवधि में 5.91 लाख रुपए था.

इसी समय बीजू जनता दल ने 8.56 लाख रुपए, तेलेगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने 1.58 लाख रुपये और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 58,355 रुपये खर्च किए थे।

पढ़ें:सोनिया-राहुल के नामांकन के बाद रॉबर्ट वाड्रा भी करेंगे चुनाव प्रचार !

फेसबुक ने कहा कि सोशल मीडिया भारत में चुनावी प्रक्रिया से पहले राजनीतिक विज्ञापनों में पारदर्शिता लाते हैं यह प्रक्रिया लोगों को उन लोगों के बारे में सूचना देने के लिए है, जो उनके द्वारा देखे जाने वाले विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार हैं.

इससे पहले यदि देश की चुनावी प्रक्रिया को कोई भी प्रभावित करता है तो भारत सरकार ने इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी थी. बीते महीनों में फेसबुक, ट्वीटर और गूगल समेत कईं मीडिया प्लेयर ने राजनीतिक विज्ञापनों में अधिक पारदर्शिता लाने का वादा किया था.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों ने इस साल तकरीबन 10 करोड़ रुपए विज्ञापनों पर खर्च किए हैं. यह खर्च इस साल फरवरी-मार्च में किया गया है.

फेसबुक की ऐड लाइब्रेरी के मुताबिक इस साल फरवरी से मार्च के बीच कुल 51,810 राजनीतिक विज्ञापन आए. जिनमें भाजपा और उनके समर्थकों का बड़ा हिस्सा था इन विज्ञापनों की कुल लागत 10.32 करोड़ रुपए था. जबकि पिछले सप्ताह तक ऐसे विज्ञापनों की संख्या 41,974 थी, जबकि कुल खर्च 8.58 करोड़ रुपए था.

रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा की बड़ी स्कीमों में यह खर्च हुआ था. जैसे मन की बात पेज के विज्ञापन, एवं अन्य पेज जैसे माई फर्सट वोट फॉर मोदी और नेशन विथ नमो इत्यादि.

आपको बता दें कि इसके अलावा भाजपा के पास लगभग 1,100 विज्ञापन थे जिसमें 36.2 लाख रुपए से अधिक खर्च किए गए थे. इसकी तुलना में, कांग्रेस के पेज में 410 विज्ञापन थे जिसका खर्च फरवरी से 30 मार्च की अवधि में 5.91 लाख रुपए था.

इसी समय बीजू जनता दल ने 8.56 लाख रुपए, तेलेगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने 1.58 लाख रुपये और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 58,355 रुपये खर्च किए थे।

पढ़ें:सोनिया-राहुल के नामांकन के बाद रॉबर्ट वाड्रा भी करेंगे चुनाव प्रचार !

फेसबुक ने कहा कि सोशल मीडिया भारत में चुनावी प्रक्रिया से पहले राजनीतिक विज्ञापनों में पारदर्शिता लाते हैं यह प्रक्रिया लोगों को उन लोगों के बारे में सूचना देने के लिए है, जो उनके द्वारा देखे जाने वाले विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार हैं.

इससे पहले यदि देश की चुनावी प्रक्रिया को कोई भी प्रभावित करता है तो भारत सरकार ने इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी थी. बीते महीनों में फेसबुक, ट्वीटर और गूगल समेत कईं मीडिया प्लेयर ने राजनीतिक विज्ञापनों में अधिक पारदर्शिता लाने का वादा किया था.

ZCZC
PRI ECO ELE ESPL NAT
.NEWDELHI ELX7
FACEBOOK-ELECTION ADS
Political ad spend on Facebook crosses Rs 10 cr; BJP supporters continue to lead
         New Delhi, Apr 7 (PTI) With elections drawing closer, campaigning on social media platform Facebook is also picking up pace with political parties and their supporters spending well over Rs 10 crore on advertisements in February-March this year.
         According to Facebook's Ad Library Report, there were 51,810 political ads with a total spending of more than Rs 10.32 crore between February and March 30 this year, with a major chunk coming in from BJP and its supporters.
         Till the previous week (ending March 23), the number of such ads was 41,974, while the total spending was Rs 8.58 crore.
         Facebook said these ads were related to politics and issues of national importance.
         The ruling Bharatiya Janata Party (BJP) and its supporters continued to corner a bulk of ad spends with 'Bharat Ke Mann Ki Baat' page continuing to be the top spender with well over 3,700 ads and pumping in more than Rs 2.23 crore (under two categories).
         The BJP had about 1,100 ads and spent over Rs 36.2 lakh, while other pages like 'My First Vote for Modi' and 'Nation with NaMo' also had large spending.
         Compared to this, the Indian National Congress page had 410 ads and its ad spend was Rs 5.91 lakh in the February to March 30 period, as per the data. Biju Janata Dal had a spending of Rs 8.56 lakh, Telegu Desam Party (TDP) Rs 1.58 lakh and Nationalist Congress Party (NCP) Rs 58,355 in the said timeframe.
         In February, Facebook had said political advertisements on its platform will carry a 'disclaimer' offering details about those responsible for running the ad as the social media giant looks to bring transparency into political ads ahead of elections in India.          This was done to give people more information about who is responsible for the ads they see.
         With ensuing general elections, the Indian government had warned social media platforms of strong action if any attempt was made to influence the country's electoral process through undesirable means.
         Over the past few months, social media players like Facebook, Twitter and Google have promised to infuse more transparency into political advertisements on their platform and have since announced a slew of measures as part of election integrity efforts.
         Facebook, which has over 200 million users in India, has stated that it is committed to creating a new standard of transparency and authenticity for political advertising on its platform and Instagram. PTI SR
MKJ
04071201
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.